अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम
uruva:
उरूवा चौराहे के चारों तरफ के अतिक्रमण ने यहां आने जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। चौराहे पर लगने वाले ठेले खोमचों और दुकानों द्वारा अतिक्रमण से सुबह शाम जाम लग जाता है जिससे लोगों को अक्सर जाम में फंसना पड़ जाता है। वहीं चौराहे पर आने वाले लोग अक्सर अपनी गाडि़यों को भी बेतरतीब खड़ी कर देते हैं। जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कभी कभी तो गाडि़यों को आधे से एक घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है। वहीं अतिक्रमण को लेकर पुलिस की लापरवाही के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। लोगों को कहना है कि पुलिस की उदासीनता के कारण ही चौराहे पर अतिक्रमण लगा हुआ है। कार्रवाई तो दूर की बात है अक्सर शाम को पुलिस वाले आकर इन अतिक्रमण करने वाले से मिलकर चले जाते हैं। जनप्रतिनिधि भी नहीं देते ध्यानउरुवा चौराहे पर लगने वाले जाम से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन उसके बाद भी वे इस पर ध्यान नहीं देते हैं। सपा जिला अध्यक्ष, विधायक सहित गोला, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की गाड़ी भी अक्सर चौराहे पर फंसती है। लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं देते।
जाम को खुलवाने की नहीं करते कोशिशअतिक्रमण लगवाने के साथ-साथ जाम लगने के बाद भी पुलिस की लापरवाही देखने को मिलती है। जाम को हटवाने में पुलिस किसी प्रकार की मदद नहीं करती। जाम में फंसे लोगों में से ही कोई बाहर आकर गाडि़यों को सही दिशा में निकलवाता है। इस दौरान अक्सर लोगों में विवाद भी हो जाता है।