गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में रविवार को यूपीएसएसएससी पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई. दोनों शिफ्ट में मिलाकर 20919 कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं 44557 कैंडिडेट्स प्रेजेंट रहे. दूसरे दिन का पेपर भी मॉडरेट रहा. एग्जाम देने के बाद कैंडिडेट्स के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में बताया कि ओवरऑल पेपर मॉडरेट था. इंग्लिश का पैसेज थोड़ा डिफिकल्ट जरूर था मगर बाकी पेपर आसान था.


गोरखपुर (ब्यूरो).एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स ने बताया कि इस पेपर में इंग्लिश के पैसेज थोड़े डिफिकल्ट और टाइम टेकिंग थे। वहीं जनरल साइंस और रीजनिंग का पोर्शन काफी आसान था। हिंदी और हिस्ट्री का पोर्शन काफी ईजी था। रविवार को भी दोनों शिफ्ट में जनरल नॉलेज के कुछ बेसिक क्वेश्चन पूछे गए। कैंडिडेट्स ने बताया कि आंदोलन, नारे, जनरल साइंस और इंटरनेशनल इवेंट्स से जुड़े क्वेश्चंस भी पूछे गए थे।पेपर का लेवल मॉडरेट था। इंग्लिश के पैसेज थोड़े टाइम टेकिंग और डिफिकल्ट थे। मैथ्स में भी ग्राफ का पोर्शन थोड़ा टफ था। जीएस और रीजनिंग काफी आसान रहा। अनुभव सिंह, कैंडिडेटग्राफ के सवालों ने थोड़ा घुमा दिया। ओवरऑल पेपर काफी ईजी था। सॉल्व करने में मजा आया। हिंदी और रीजनिंग का सेक्शन सॉल्व करने में परेशानी नहीं हुई। ओवरऑल पेपर अच्छा रहा। गौरव सिंह, कैंडिडेट
पेपर का लेवल काफी ईजी था। मैथ्स में ग्राफ और इंग्लिश में पैसेज के क्वेश्चंस नें कुछ ज्यादा ही टाइम ले लिया। ओवरऑल पेपर मॉडरेट था। अब रिजल्ट का इंतजार है।ऋषि वर्मा, कैंडिडेटजीएस और रीजनिंग का पोर्शन काफी ईजी था। नारे और आंदोलनों से भी कुछ क्वेश्चंस पूछे गए थे। ओवरऑल पेपर काफी ईजी रहा।पूजा पटेल, कैंडिडेट

Posted By: Inextlive