GORAKHPUR : रोडवेज के सात संविदाकर्मियों पर वेंस्डे को गाज गिरी। अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर एआरएम महेश चंद्र ने फ् ड्राइवर और ब् कंडक्टर की संविदा खत्म कर दी है। इनके खिलाफ लगातार डिपार्टमेंट में शिकायतें आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते में औचक निरीक्षण के दौरान गोरखपुर से तमकुही मार्ग पर चलने वाले परिचालक राजीव और उदयभान बिना टिकट यात्री बैठाए रंगे हाथ पकड़े गए। राजीव ने 7 और उदयभान ने भ् यात्रियों को बिना टिकट बैठाया था। यही नहीं रुद्रपुर रूट पर चलने वाले अमरजीत और देवरिया रूट पर चलने वाले परिचालक पंकज कुमार बिना बताए गायब चल रहे थे। वहीं संविदा ड्राइवर जवाहर, गोविंद वर्मा और अर्जुन गुप्ता की संविदा भी समाप्त कर दी गई है। एआरएम की मानें तो कहीं भी कोई लापरवाही नहीं चलेगी, अनियमितता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Posted By: Inextlive