-गोरखपुर डिपो में कंडक्टर के अभाव में अक्सर खड़ी रहती है अनुबंधित बसें

GORAKHPUR: यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के गोरखपुर डिपो में कंडक्टर्स की शॉर्टेज के चलते आए दिन हंगामा चल रहा है। वेंस्डे की मार्निग अनुबंधित बस मालिकों ने कंडक्टर के अभाव में खड़ी गाडि़यों को लेकर हंगामा किया। वहीं कंडक्टर्स की ड्यूटी लगाने वाले कलर्क के मनमाने रवैये से खफा बस मालिकों ने इसकी शिकायत आरएम से की। वहीं आरएम सुग्रीव राय के आश्वासन के बाद बस मालिक शांत हुए।

जमकर हुआ हंगामा

दरअसल, गोरखपुर डिपो पर सुबह 8 बजे के करीब कुछ अनुबंधित बस मालिक और ड्यूटी बाबू के बीच कंडक्टर्स के अभाव को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बस परिसर में ही जमकर हंगामा हआ। अनुबंधित बस मालिकों का कहना था कि गोरखपुर डिपो में 86 से उपर अनुबंधित बसें हैं। लेकिन पर्याप्त कंडक्टर न होने के कारण अक्सर गाडि़यां परिसर में ही खड़ी रहती हैं। लोकल रूट की बसें भी ऑफ रूट हो जाती हैं। इसके चलते जहां यात्री परेशान होते हैं। वहीं अनुबंधित बसें डिपो में पूरे दिन खड़ी रहती हैं। इससे यूपी रोडवेज का जहां नुकसान हो रहा है वहीं यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

पिछले एक हफ्ते से चल रहा है ड्रामा

अनुबंधित बस एसोसिएशन के रीजनल प्रेसीडेंट विनोद पांडेय ने बताया कि हर दिन 4-5 बसे कंडक्टर्स के अभाव में डिपो में खड़ी रहती हैं। पिछले एक हफ्ते से यहीं ड्रामा चल रहा है। इसके लिए एआरएम और आरएम से लगाएत हर एक अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन मामला शार्ट आउट नहीं हो रहा है। विनोद पांडेय ने बताया कि कंडक्टर इतनी कमी है कि देवरिया, पड़रौना और महाराजगंज रूट की बसे कैंसिल हो जाती हैं। बीते दिनों देवरिया रूट पर कंडक्टर के अभाव में बसें खड़ी रहीं। वहीं यात्रियों ने हंगामा भी शुरू कर दिया। वहीं आरएम सुग्रीव कुमार राय ने बताया कि कंडक्टर के शार्टेज को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Posted By: Inextlive