-यूपीपीसीएस 2015 का पर्चा लीक

-गोरखपुर के कैंडिडेट्स की उम्मीदों पर फिरा पानी

-एग्जाम कैंसिल होने की की आशंका

GORAKHPUR: मेरा क्या कसूर है? पूरे साल की मेहनत एक पल में बेकार हो गई। अब फिर दोबारा उसी मेहनत के साथ तैयारी करनी पड़ेगी। इस साल तो पेपर अच्छा हुआ था। नेक्स्ट इयर पेपर कैसा होगा, यह पता नहीं। यह दर्द किसी एक कैंडिडेट का नहीं बल्कि उन लाखों कैंडिडेट का है, जो पूरे साल की मेहनत के बाद संडे को यूपी पीसीएस का एग्जाम देने सेंटर पहुंचे थे। पर, उन्हें क्या मालूम था कि पेपर आउट हो जाएगा और उनकी मेहनत एक पल में बेकार हो जाएगी। पर्चा आउट होने की रिपोर्ट लोक सेवा आयोग ने डीजीपी को भेजी है और उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भेजी है। अभी तक यह डिसाइड नहीं हुआ है कि एग्जाम कैंसिल होगा या नहीं, यह तय नहीं है। मगर यह तय है कि इन लाखों कैंडिडेट्स के फ्यूचर पर खतरा मंडराने लगा है।

हमने तो जी-तोड़ मेहनत की थी

पूरे साल जी-तोड़ मेहनत कर यूपी पीसीएस का एग्जाम देने विभिन्न सेंटर पर पहुंचे कैंडिडेट्स की सपना ही टूट गया। गोरखपुर से सैकड़ों कैंडिडेट्स एग्जाम देने लखनऊ पहुंचे थे। मगर पर्चा लीक होने से न सिर्फ उनके पूरे साल की मेहनत बेकार हो गई बल्कि सैकड़ों रुपए भी बेकार हुए। इसी तरह दूसरे जिलों से हजारों कैंडिडेट्स एग्जाम देने गोरखपुर आए थे। मगर पर्चा लीक होने से उनकी पूरी मेहनत बेकार साबित होगी। अब उन्हें अपने फ्यूचर के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

भ्ख् सेंटर पर हुआ एग्जाम

यूपी पीसीएस एग्जाम प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑर्गनाइज किया गया। गोरखपुर में एग्जाम के लिए भ्ख् सेंटर बनाए गए थे। जिसमें ख्म्,ब्77 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर संडे को एग्जाम देने क्8,ब्9भ् कैंडिडेट्स सेंटर पहुंचे। मतलब 8,98ख् कैंडिडेट्स अबसेंट रहे। एग्जाम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। हालांकि पर्चा आउट होने की खबर कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद स्टूडेंट्स कंफ्यूजन में रहे। कई स्टूडेंट्स ने इसको लेकर हंगामा भी किया।

भ्फ् सेंटर्स थे गोरखपुर में

ख्म्,ब्77 कैंडिडेट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

क्8,ब्9भ् पहुंचे एग्जाम देने

8,98ख् कैंडिडेट्स रहे अब्सेंट

कहीं नारेबाजी तो कहीं पुतला फूंक जताया विरोध

लखनऊ और इलाहाबाद में यूपी पीसीएस एग्जाम का पर्चा आउट हो गया। इसकी सूचना कुछ ही पल में गोरखपुर तक पहुंच गई। जिसको लेकर सेंट एंड्रयूज कॉलेज परिसर के अंदर यूपी पीसीएस एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। वहीं शाम होते ही कैंडिडेट्स एकजुट होकर विरोध करने लगे। उन लोगों ने डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मेन गेट के पास लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अनिल यादव का पुतला फूंका।

वर्जन-

गोरखपुर में एग्जाम के लिए भ्ख् सेंटर बनाए गए थे। 8,98ख् कैंडिडेट अबसेंट रहे। एग्जाम शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कैंडिडेट ने पर्चा लीक होने की कंपलेन नहीं की है। अगर ऐसा हुआ है तो प्रदेश स्तर पर कार्रवाई होगी।

बीएन सिंह, एडीएम सिटी

-------------

पहले भी हो चुके हैं पेपर कैंसिल

-जून ख्0क्ब् में यूपी सीपीएमटी का पर्चा लीक होने के बाद कैंसिल

-जून ख्0क्फ् में रेलवे कांस्टेबल का पर्चा लीक, पेपर कैंसिल

Posted By: Inextlive