Gorakhpur News : मीटर रीडर घर नहीं आएं तो खुद ही बना लें बिजली बिल
गोरखपुर (ब्यूरो)। उसकी जगह आप खुद ही अपने मोबाइल फोन से बिजली का बिल बना सकेंगे। बिल बनाने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे। बिजली निगम ने यह सुविधा शुरू कर दी है। जोन में बिजली निगम के करीब 23 लाख कंज्यूमर्स हैं। कंज्यूमर ऐसे बनाए बिजली का बिल -पहले यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप डाउपलोड करें।-बिल बनाने के लिए साइन इन करें।-जिले का नाम दर्ज करें।-जिले का नाम दर्ज होते ही डिस्कॉम का नाम खुद ही दर्ज हो जाएगा। -आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और यह खुद ही दर्ज हो जाएगा। -इसे सत्यापित करेंगे तो स्क्रीन पर स्वयं बिल बनाने का ऑप्शन आएगा। -इस पर क्लिक करने पर कनेक्शन से जुड़ा पूरा ब्योरा आ जाएगा। -सबसे नीचे योग्यता जांचें पर क्लिक करें, यहां सूचना को दर्ज करें-यदि आपका बिल पहले बन चुका है तो इसकी जानकारी दी जाएगी।
-यदि बिल नहीं बना है तो सूचना के आधार पर बिल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।यह सुविधा भी मिल रही - -खुद बिल बनाएं। -ऑनलाइन पेमेंट की रसीद लें।-खुद कनेक्शन की क्षमता बढ़ाएं। -एनईएफटी व आरटीजीएस की जानकारी लें।-बिल व पेमेंट की पूरी जानकारी लें, पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।-वॉटसएप पर भी मिलेगी सारी जानकारी।
पॉवर कॉरपोरेशन की तरफ से कंज्यूमर्स को यह सुविधा दी जा रही है ताकि बिल को लेकर मीटर रीडर की राह न देखी पड़े। साथ ही समय पर बिजली का बिल और पेमेंट हो सके, इसलिए कंज्यूमर्स को सहुलियत दी गई है। - ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर