20 मार्च से करें यूपीसीपीएमटी 2015 के लिए अप्लाई
- 24 मई को होने वाले होगा यूपी कम्बाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट-2015
- 22 अप्रैल है एंट्रेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट GORAKHPUR : यूपीसीपीएमटी-ख्0क्भ् के लिए ख्0 मार्च से ऑनलाइन अप्लिकेशन स्टार्ट होंगे। अप्लिकेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही एक्सेप्ट किए जाएंगे। फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट ख्ख् अप्रैल तय की गई है। कंडक्टिंग यूनिवर्सिटी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने यूपीसीपीएमटी के लिए कोर कमेटी फॉर्म कर दी है। ये कमेटी एग्जाम कंडक्ट कराने से लेकर रिजल्ट डिक्लेरेशन और काउंसिलिंग में अहम रोल प्ले करेगी। वीसी प्रो। अशोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यूपी बोर्ड के सिलेबस पर बेस्ड मॉडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। एस्पिरेंट्स के लिए जल्द की एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जो सुबह क्0 बजे से शाम भ् बजे तक काम करेगा। वीसी होंगे कोर कमेटी के चेयरमैनयूपी सीपीएमटी-ख्0क्भ् का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। पांच सदस्यों की कोर कमेटी की अध्यक्षता वीसी प्रो। अशोक कुमार करेंगे। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद नोडल अफसर बनाए गए हैं। फाइनेंस ऑफिसर अतुल श्रीवास्तव, एकाउंटेंट आफिसर प्रेम नारायण सिंह और प्रो। अजेय गुप्ता को कमेटी का मेंबर बनाया गया है। ये कमेटी परीक्षा से संबंधित हर एक गतिविधियों पर नजर रखेगी।
नोडल ऑफिसर्स के लिए मांगे गए नाम
वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि नोडल ऑफिसर्स के लिए यूपी के सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को लेटर भेजा जा चुका है। उनसे नोडल ऑफिसर बनाए जाने के लिए नाम मांगे गए हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज के नोडल ऑफिसर्स को नामिनेट किया गया है। इन्हीं की निगरानी में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। यूपीसीपीएमटी को सक्सेसफुली कंडक्ट कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के सहयोग के लिए जल्द लेटर लिखा जाएगा। हैंडराइटिंग से होगी मुन्ना भाइयों की धरपकड़ यूपीसीपीएमटी में इस साल मुन्ना भाइयों से निपटने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स किए गए हैं। इस बार अप्लिकेंट्स से फॉर्म भरते वक्त कुछ शब्द लिखवाए जाएंगे, एंट्रेस के दौरान कैंडिडेट्स की हैंडराइटिंग मैच की जाएगी। अगर राइटिंग मैच नहीं हुई तो इंक्वायरी सेटअप की जाएगी। ये होगी फॉर्म की फीस जनरल-ओबीसी कैंडिडेट्स - क्ब्00 रुपए एससी/एसटी कैंडिडेट्स- 700 रुपए फी डिपॉजिट मेथड- चालान के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच में या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ई-बैंकिंग के थ्रू ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए ऐसे करें अप्लाई - यूपीसीपीएमटी की वेबसाइट ख्ख्ख्.ह्वश्चष्श्चद्वह्ल2015.ष्श्र.द्बठ्ठ ओपन करें। - प्री रजिस्ट्रेशन में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या फिर डेट ऑफ बर्थ फिल करें।- डिटेल्स फिल करने के बाद ईमेल या मोबाइल पर पासवर्ड मिलेगा।
- पासवर्ड एंटर करने पर अप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा। - हर एक कॉलम सावधानीपूर्वक भरें और सबमिट करें। - फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी अपने पास सेव कर लें। इंपॉर्टेट डेट्स - फार्म फिलिंग स्टार्ट - ख्0 मार्च ख्0क्भ् से - फॉर्म सबमिशन की लास्ट डेट - ख्ख् अप्रैल ख्0क्भ् - एडमिट कार्ड डाउनलोड - 08 मई ख्0क्भ् से - एंट्रेस एग्जाम - ख्ब् मई ख्0क्भ्, सुबह 9 बजे से दोपहर क्ख् बजे तक - रिजल्ट डिक्लेरेशन - क्भ् जून ख्0क्भ् - स्क्रूटनी अप्लिकेशन की लास्ट डेट - क्8 जून ख्0क्भ् - काउंसिलिंग - ख्भ् जून- क्0 सितंबर - एडमिशन की लास्ट डेट- फ्0 सितंबर - सेशन स्टार्ट - क् सितंबर ख्0क्भ् क्भ् शहरों में होंगे एग्जाम - आगरा - अलीगढ़ - इलाहाबाद - बरेली - फैजाबाद - गाजियाबाद - गोरखपुर - झांसी - कानपुर - लखनऊ - मेरठ - मुरादाबाद - नोएडा - सहारनपुर - वाराणसी