- कमिश्नर पी गुरू प्रसाद ने किया उद्घाटन, प्रतिभागियों ने दिखाए अपने हुनर

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की मेजबानी में शुरू हुए यूपी इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2015-16 'संवेग' का बुधवार को आगाज हुआ। यूपी की दस यूनिवर्सिटीज से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कमिश्नर ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे कमिश्नर पी। गुरु प्रसाद ने कहा कि एक मार्च से एग्जाम्स हैं। इसके बावजूद आप सबने यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लिया। इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद मुश्किल की घड़ी होती है, लेकिन आप सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आप इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पूरे स्टेट को गौरवांवित करेंगे। यह कार्यक्रम आप के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।

मौका ठुकराया नहीं

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से यूपी स्टेट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल कराने का मौका दिया गया। वार्षिक परीक्षा करीब होने के बाद भी इस अवसर को हमने ठुकराया नहीं। 11 साल बाद मिले इस अवसर को अपनाया है। दीक्षांत समारोह में प्रशासन की तरफ मिले सहयोग को लेकर उन्होंने कमिश्नर को धन्यवाद दिया।

प्रतिभागियों के बीच लगी होड़

उद्घाटन समारोह के बाद यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया। कन्वेंशन हॉल में प्रतिभागियों में खूबसूरत रंगोली बनाने की होड़ लगी रही। वहीं इंस्टालेशन कॉम्प्टीशन दोपहर बाद शुरू हुआ। इसमें डीडीयूजीयू समेत विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ललित कला एवं संगीत विभाग में मात्र तीन प्रतिभागियों ने क्ले मॉडल्स बनाए। साथ ही साथ पोस्टर मेकिंग में स्टूडेंट्स ने क्रिएटिव पेंटिंग बनाई।

मा‌र्क्स देने पर मजबूर हुए जजेज

दीक्षा भवन में आयोजित वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में एक्टिंग का जबरदस्त कॉम्पटीशन रहा। वन एक्ट प्ले में हसबैंड और वाइफ के बीच किस तरह से झगड़े होते हैं। हसबैंड अपनी वाइफ को किस तरह से चूल्हे-चौके तक सीमित करके रखता है। उसकी ख्वाहिशों पर किस तरह से पानी फिरता है। ये सब एक्टिंग के जरिए दिखाया गया। इसे देखकर दर्शकों ने तो तालियां बजाई ही, जजेज भी अच्छे मा‌र्क्स देने पर मजबूर हो गए। इसी क्रम में दीक्षा भवन में प्रहसन, भारतीय समूह गान, एकल शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।

आज के कॉम्प्टीशन

मूक अभिनय, समूह लोकनृत्य, एकल सुगम गायन, कोलाज, कार्टूनिंग व पुरस्कार वितरण और समापन।

Posted By: Inextlive