होली पर्व में जिसकी भी रेल टिकट पहले से बुक है. उन्हें तो कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन अचानक से गोरखपुर आने वाले लोगों को भी अब सफर के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. लोग अपने घरों में ही फेस्टिवल सेलिब्रेट करें इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने 200 से अधिक एक्स्ट्रा बसें चलाने का फैसला लिया है. इनके रूट्स फाइनल कर दिए गए हैं. जल्द ही यह सड़कों पर दौड़ लगाती नजर आएंगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पैसेंजर्स को राहत पहुंचाने के लिए लॉन्ग और लोकल रूटों पर निगम 200 से अधिक एक्स्ट्रा बसें पैसेंजर्स का राहत देने के लिए चलाई जाएगी। परिवहन निगम होली स्पेशल बसों को एक मार्च से 12 मार्च तक चलाया जाएगा। इस दौरान ड्यूटी करने वाले ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। दिल्ली, कानुपर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य दूर दराज बस स्टेशन के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। गोरखपुर में दिल्ली से सबसे अधिक पैसेंजर्स होली में आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए फिट बसों को लगाया गया है। दिल्ली के लिए एसी बसों की भी संख्या बढ़ाई गई हैं। ताकि फ्लाइट और एसी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को आने में प्रॉब्लम ना हो। इसमें ट्रेंड ड्राइवर और कंडक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। रूट का नाम एक्स्ट्रा बसों की संख्या सोनौली-दिल्ली 21


गोरखपुर-दिल्ली 25बढऩी-दिल्ली 13गोरखपुर-लखनऊ 58गोरखपुर-कानपुर 10देवरिया-गोरखपुर-कानपुर 06देवरिया-लखनऊ 18सिद्धार्थनगर-लखनऊ 04गोरखपुर-प्रयागराज 15गोरखपुर-वाराणसी 15

बस्ती-कानपुर 10देवरिया-दिल्ली 10 448 निगम की बसें 285 अनुबंधित बसें होली पर्व पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लांग रूटों पर एक्स्ट्रा बसें चलाए का फैसला लिया गया है। जरूरत के हिसाब से और बसें बढ़ाई जाएंगी, ताकि पैसेंजर्स को सफर के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके। - पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive