- दीवाली पर फोर्स का व्यापक इंतजाम

- सीसीटीवी कैमरों से होगी मार्केट की निगरानी

GORAKHPUR : दीवाली में बेफिक्र होकर लोग खरीदारी कर सकें, इसकी तैयारी में गोरखपुर पुलिस जुटी है। मार्केट में लोगों को सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने चक्रव्यूह रच दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा मौजूद रखने का इंतजाम किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से मार्केट की निगरानी की जाएगी। भीड़भाड़ को देखते हुए सिटी में ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा। लोग निश्चिंत होकर शॉपिंग कर सकें। इसके लिए एसपी सिटी ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम का निर्देश दिया है।

स्थापित होंगी लक्ष्मी प्रतिमाएं

दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए पंडाल संजने लगे हैं। महानगर के भीतर विभिन्न जगहों पर लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार कुल 590 प्रतिमाएं स्थापित करने की प्रशासनिक अनुमति ली गई है। लक्ष्मी पूजा पंडाल में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा मौजूद रहेगी। सादी वर्दी में पुलिस निगरानी करेगी। इसके अलावा धनतेरस में शहर को 36 सेक्टर में बांटकर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

यहां रहेगी खास नजर

घंटाघर, रेती चौक, अली नगर, गोरखनाथ, असुरन चौक, राप्ती कांप्लेक्स, जटेपुर, गोलघर, बैंक रोड, मोहद्दीपुर, पांडेय हाता, जाफरा बाजार।

इतनी फोर्स रहेगी मौजूद

सीओ तीन

एसओ 10

एसआई चार

कांस्टेबल 450

महिला कांस्टेबल 20

ट्रैफिक पुलिस 10

फायर टेंडर 10

पांच क्यूआरटी टीम

हर टीम में एक एसआई और पांच कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।

आज से बदल जाएगा रूट

दीपावली में लोगों की भीड़ को देखते हुए सिटी में किसी तरह के भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। छोटे व्हीकल, ऑटो, रिक्शा के लिए भी सिटी का रुट बदला रहेगा। डायवर्जन का पालन न करने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। सख्ती बरतते हुए व्हीकल को सीज भी किया जा सकता है। नौ नवंबर की सुबह से 11 नवंबर को दो बजे रात तक रूट डायवर्जन रहेगा।

दुकान के लिए गाइडलाइंस जारी

पटाखों की दुकान लगाने के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की है। अफसरों ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर पटाखा की दुकान जब्त कर ली जाएगी। दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

- निर्धारित, खुले स्थान पर दुकान लगाएं।

- बिजली के पोल के आसपास तथा ट्रांसफार्मर से दूर दुकानें लगेंगी।

- एक दुकान से दूसरी के बीच में तीन मीटर का फासला होगा।

- पटाखों की दुकान टीनशेड के नीचे होगी।

- दो फायर एक्सटिंग्विशर, पानी भरी बाल्टी और बालू की बाल्टी रखना अनिवार्य होगा।

- दुकान के आसपास कम से कम दो सौ लीटर पानी का ड्रम होना चाहिए।

- दुकान, आसपास लालटेन, मोमबत्ती इत्यादि नहीं जलाया जा सकेगा।

- बिजली की वायरिंग ठीक होगी, कटे तारों को टेप से चिपकाकर रखेंगे।

इन रास्तों पर नहीं चलेंगे रिक्शा, वाहन

- मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ

- अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर रायगंज रोड

- नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर तक

- कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, घोष कंपनी, रेती चौराहा, नखास चौक, एडी चौराहा तक

- गणेश चौराहा से विजय चौराहा, एडी चौराहा, अलीनगर तक

- बर्फखाना तिराहा बसंतपुर चौराहा, घंटाघर, लाल डिग्गी तक

- सुमेर सागर तिराहा, विजय चौराहा, जटाशंकर, अलीनगर चौराहा

- गोरखनाथ ओवरब्रिज रेलवे क्रासिंग गेट, उत्तर गोरखनाथ की ओर रिक्शा और किसी तरह के वाहन नहीं जाएंगे।

दुर्गाबाड़ी चौराहा से चरनलाल चौक, कौडि़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर, झूलेलाल मंदिर, गोरखनाथ ओवर ब्रिज की ओर रोक रहेगी।

इस रास्तों से होगा आवागमन

सभी प्रकार के व्हीकल का आवागमन करने के लिए यूनिवर्सिटी चौक, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चार फाटक और कौआबाग बाईपास से पादरी बाजार पुलिस चौकी, खजांची होते हुए बरगदवां तिराहे से फरेंदा, सोनौली की ओर जाएंगे। सिटी में एबुलेंस के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी।

दीवाली की खरीदारी लोग बेफिक्र हो कर सकें, इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मुख्य बाजार पुलिस की निगरानी में रहेंगे। मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखेगी।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive