- एक दर्जन रीजंस की टीम करेंगी पार्टिसिपेट, गोरखपुर टीम हुई सेलेक्ट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : करीब 25 साल बाद गोरखपुर में यूपी जूनियर ब्वॉयज फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन उप्र खेल निदेशालय और उप्र फुटबाल संघ कर रहा है। जिसका शुभारंभ रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 14 फरवरी, सैटर्डे को विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय करेंगे। 14 से 21 फरवरी के बीच चलने वाले इस टूर्नामेंट में गोरखपुर समेत एक दर्जन से अधिक रीजंस की टीम के पार्टिसिपेट करने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट के आधार पर ही नेशनल के लिए यूपी टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। टूर्नामेंट में दम दिखाने के लिए गोरखपुर रीजन की टीम भी फ्राइडे को सेलेक्ट कर ली गई है।

25 साल पहले हुआ था टूर्नामेंट

स्टेट लेवल फुटबाल टूर्नामेंट 25 साल बाद गोरखपुर में हो रहा है, मगर इसका इतिहास बहुत अच्छा रहा है। उप्र खेल संघ को 1990 में दो भागों में बांटा गया। जिसके बाद हॉकी और फुटबाल संघ बने। उप्र फुटबाल संघ का पहला टूर्नामेंट गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कॉलेज के ग्राउंड पर ही हुआ था। 25 साल बाद होने जा रहे स्टेट लेवल टूर्नामेंट में फ्राइडे को मेजबान के अलावा बरेली, फैजाबाद, वाराणसी की टीम देर शाम तक पहुंच गई। वहीं जीत का दम भरने वाली गोरखपुर टीम का फाइनल सेलेक्शन भी फ्राइडे को हुआ। जिला एसोसिएशन के सेक्रेटरी मो। आमिर खान ने बताया कि टीम में नदीम अंसारी, शेषमणि रावत, अखिलेश यादव, निशांत, आकाश कुमार, सुभाष क्षेत्री, सत्य प्रकाश, मुकेश कुमार भारतीय, राजपाल, रोहित राज सिंह, अजीत कुमार पासवान, आदर्श कुमार, राजा थापा, कुशल मल्ल, किशन कुमार मिश्रा और रोहित यादव हैं। टीम मैनेजर रतन सिंह और कोच इरफान जमा खान होंगे।

Posted By: Inextlive