पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम में शामिल हुए हैंडबाल में यूपी की टीम ने कमाल दिखाया है. पहले फेज में ही यूपी गोरखपुर के सात खिलाडिय़ों के साथ टॉप थ्री में जगह बनाने में कामयाब रही है. चौथी खेलो इंडिया गेम्स के अंतर्गत नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा में चौधरी देवीलाल स्टेडियम में किया गया. 9 से 13 जून तक आयोजित इस कॉम्पटीशन में यूपी हैंडबालटीम ने मेल और फीमेल दोनों ही कैटेगरी में थर्ड प्लेस हासिल किया. मेल कैटेगरी में मानवेंदु यादव वाइस कैप्टन और ज्ञान गौरव प्रकाश ने गोलकीपर की भूमिका में बेहतरीन परफॉर्म किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। फीमेल कैटेगरी में ज्योति चौहान वाइस कैप्टन रही और साथ में समृद्धि सिंह, युक्ता तिवारी, प्रिया शर्मा, मुस्कान चौहान ने खेल का बेहतरीन प्रर्दशन किया। टीम के चीफ ट्रेनर के रूप गोरखपुर स्टेडियम के हैंडबाल कोच नफीस अहमद की देखरेख में टीम ने उपलब्धि हासिल की। गोरखपुर वापसी पर आरएसओ आले हैदर, आजाद सिंह, अंगद सिंह, संजय राय, शिवेंद्र पाल, राजीव कुमार सक्सेना, मो। हारुन, अंजुम तारिक, विजय लक्ष्मी सिंह, सीमा विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, सुजीत गौतम, अशोक शाही, अजय सिंह, विशाल कुमार, संध्या यादव, अनिल कुमार तिवारी आदि ने कोच और प्लेयर्स को बधाई दी।

Posted By: Inextlive