GORAKHPUR: अजमेर शरीफ और पुष्कर (राजस्थान) की यात्रा के लिए गोरखपुर से हर साल सैकड़ों लोग जाते हैं। मगर इस बार उप्र शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से कुछ लोग सरकारी खर्च पर तीर्थयात्रा के लिए भेजे जाएंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन को सेलेक्शन करना है। हर जिले से 10 लोगों को सरकारी खर्च पर भेजा जाना है। एडीएम सिटी बीएन सिंह ने बताया कि अजमेर शरीफ और पुष्कर यात्रा की संभावित डेट 23 जुलाई 2015 है। इस यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक लोग अपना आवेदन कलेक्ट्रेट में जमा कर सकते हैं। आवेदन लेटर के साथ निवास प्रमाण पत्र/पहचान पत्र, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, सीएमओ से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। यात्रा के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पैसेंजर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। एडीएम सिटी ने बताया कि सेलेक्शन के लिए जन्मतिथि की वरिष्ठता को ध्यान में रखा जाएगा।

Posted By: Inextlive