यूपी में खिलाडि़यों की अब होगी बल्ले-बल्ले
-खिलाडि़यों को मिलेगी अब बढ़ी सम्मान राशि
- यूपी को मिलेगा पांच करोड़ का स्पोर्ट्स इंट्यूमेंट - मान्यता प्राप्त संघ की ओर से टूर्नामेंट कराने पर ग्राउंड और ट्रेनर फ्री GORAKHPUR: खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यूपी सरकार की ओर से खेल निदेशालय ने खिलाडि़यों को पुरस्कार के रूप काफी बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने और उनमें जीतने वाले खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग सम्मान राशि दी जाएगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक, आरपी सिंह ने रविवार को गोरखपुर में दी। वह रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित स्टेट गर्ल्स बास्केटबॉल और हैंडबॉल चैंपियनशिप की क्लोजिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी ने हमेशा से देश को अच्छे और बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। कुल 457 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटरखेल निदेशक ने बताया कि यूपी में टोटल 457 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर चल रहे हैं। इन सेंटर्स को जल्द ही पांच करोड़ रुपए के स्पोर्ट्स इंस्ट्रमेंट्स दिए जाएंगे। साथ ही अब अगर किसी मान्यता प्राप्त संघ की ओर से स्टेट, मंडल या डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप आर्गनाइज होती है तो उसे स्पोर्ट्स ऑफिस की ओर से ग्राउंड और ट्रेनर नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा और खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने के मामले में देश के 29 राज्यों में यूपी नंबर एक पर है। गोरखपुर में स्पोटर््स की स्थिति और बेहतर करने के बारे में उन्होंने कहा कि यहां हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही एथलेटिक्स, बॉक्िसग सहित अन्य खेलों की भी व्यवस्था सुधार दी जाएगी।
यह मिली सौगात सम्मान/पदक- सम्मान राशि पहले- अब 1. लक्ष्मण पुरस्कार-50 हजार- 3.11 लाख 2. अर्जुन, द्रोणाचार्य और पद्म श्री-पेंशन नहीं था-20 हजार रुपए महीना पेंशन 3.ओलंपिक में स्वर्ण-एक करोड़-6 करोड़ 4.ओलंपिक में रजत-50 लाख-4 करोड़ 5.ओलंपिक में कांस्य-25 लाख-2 करोड़ 6.ओलंपिक में भाग लेने पर- कुछ नहीं-10 लाख 7. एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ में स्वर्ण-30-लाख-50 लाख 8. एशियन गेम्स/कामनवेल्थ में रजत-20 लाख-30 लाख 9. एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ में कांस्य-10 लाख-15 लाख 10. एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ में भाग लेने पर-कुछ नहीं-5 लाख