फर्जी दस्तावेज पर 21 साल तक नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त
-21 साल नौकरी करने के बाद अब हुई कार्रवाई
GORAKHPUR: गोला विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुनवार बाबू में तैनात सहायक अध्यापक संजीत कुमार को बीपीएड के फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी करने के आरोप में बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच के दौरान शिकायत सही मिलने पर शिक्षक को निलंबित करते हुए विभाग ने इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। अजय ने की थी कम्प्लेनकोतवाली इलाके के दिल्लेजाकपुर निवासी अजय कुमार तिवारी ने आईजी एसटीएफ से गोला में तैनात शिक्षक संजीत कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि वो सुजीत कुमार के स्थान पर विद्यालय पर सेवाएं दे रहे हैं। आरोप सही मिलने पर 21 साल से कार्यरत शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। विभाग ने अब तक 48 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया है। सभी के खिलाफ राजघाट में मुकदमा दर्ज है।