UP Gorakhpur District election result 2022: गोरखपुर में बीजेपी के सभी उम्मीवारों ने जीत दर्ज कर शहर की सभी विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप कर लिया है. इसमें भी गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार बने सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. सीएम के अलावा बांसगांव से विमलेश पासवान सहजनवा से प्रदीप शुक्ला चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह खजनी से श्रीराम चौहान चौरीचौरा से श्रवण कुमार निषाद पिपराइच से महेन्द्र पाल सिंह और कैम्पियरगंज से फतेहबहादुर सिंह ने जीत हासिल की है।

गोरखपुर (ब्यूरो)। UP Gorakhpur District election result 2022 latest news : गोरखपुर में बीजेपी के सभी उम्मीवारों ने जीत दर्ज कर शहर की सभी विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप कर लिया है। इसमें भी गोरखपुर सदर सीट से उम्मीदवार बने सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।
UP Gorakhpur District election result 2022 latest news
विधानसभा वार मौजूदा विधायकों के नाम
कैम्पियरगंज से बीजेपी के फतेह बहादुर वर्तमान विधायक है। पिपराइच से बीजेपी के महेंद्र पाल सिंह वर्तमान विधायक है। गोरखपुर शहरी से बीजेपी के डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल वर्तमान विधायक है। गोरखपुर ग्रामीण से बीजेपी के बिपिन सिंह वर्तमान विधायक है। सहजनवां से बीजेपी की शीतल पांडेय वर्तमान विधायक है। खजनी से बीजेपी के संत प्रसाद वर्तमान विधायक है। चौरीचौरा से बीजेपी की संगीता यादव वर्तमान विधायक है। बांसगांव से बीजेपी के विमलेश पासवान वर्तमान विधायक है। चिल्लूपार से बीएसपी के विनय शंकर तिवारी वर्तमान विधायक है।


किस विधानसभा से कौन प्रत्याशी आगे और कौन पीछे

विधानसभा आगे/पार्टी पीछे/पार्टी अंतर
कैम्पियरगंज Fateh Bahadur/BJP जीते Kajal Nishad/SP 41482
पिपराइच Mahendra Pal Singh/BJP जीते Amarendra Nishad/SP 65357
गोरखपुर शहर Yogi Adityanath/BJP जीते Subhawati Shukla/SP 102399
गोरखपुर ग्रामीण Bipin Singh/BJP जीते Vijay Bahadur Yadav/SP 24070
सहजनवां Pradeep Shukla/BJP जीते Yashpal Rawat/SP 39710
खजनी Sriram Chauhan/BJP जीते Rupawati Beldar/SP 37271
चौरीचौरा Sarvan Nishad/BJP जीते Brijesh Chand/SP 41127
बांसगांव Dr। Vimlesh Paswan/BJP जीते Dr। Sanjay Kumar 26591
चिल्लूपार Rajesh Tripathi/BJP जीते Vinay Shankar Tiwari/SP 21645

गोरखपुर की नौ विधानसभाओं के लिए काउंटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। गोरखपुर जिले में कैम्पियरगंज के अलावा पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवां, खजनी, चौरी-चौरा, बांसगांव और चिल्लूपार सहित 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां छठवें चरण में 3 मार्च, 2022 को मतदान हुआ था। कैम्पियरगंज में बीजेपी से फतेह बहादुर, कांग्रेस से सुरेंद्र निषाद, सपा से काजल निषाद और बीएसपी से प्रकाश निषाद मुकाबले के लिए मैदान में उतरे है। पिपराइच में बीजेपी से महेंद्र पाल सिंह, कांग्रेस से सुमन, सपा से अमरेंद्र निषाद और बीएसपी से दीपक कुमार अग्रवाल मुकाबले के लिए मैदान में है। गोरखपुर शहर में बीजेपी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस से चेतन पांडे, सपा से सुभावती देवी और बीएसपी से ख्वाजा शम्सुद्दीन मुकाबले के लिए मैदान में है। गोरखपुर ग्रामीण में बीजेपी से बिपिन सिंह, कांग्रेस से देवेंद्र, सपा से विजय बहादुर यादव को और बीएसपी से दारा सिंह निषाद मुकाबले के लिए मैदान में है। सहजनवां में बीजेपी से प्रदीप शुक्ला, कांग्रेस से मनोज, सपा से यशपाल सिंह रावत और बीएसपी से सुधीर सिंह मुकाबले के लिए मैदान में है। खजनी में बीजेपी से श्रीराम चौहान, कांग्रेस से रजनी, सपा से रूपावती और बीएसपी से विद्यासागर मुकाबले के लिए मैदान में उतरे है। चौरीचौरा में बीजेपी से सरवन कुमार निषाद, कांग्रेस से जितेंद्र को, सपा से बृजेश चंद्र लाल को और बीएसपी से वीरेंद्र मुकाबले के लिए मैदान में उतरे है। बांसगांव में बीजेपी से डॉ विमलेश पासवान, कांग्रेस से पूनम, सपा से डॉ संजय कुमार और बीएसपी से नयन आजाद मुकाबले के लिए मैदान में उतरे है। चिल्लूपार में बीएसपी से राजेंद्र सिंह, कांग्रेस से सोनिया शुक्ला, सपा से विनय कुमार तिवारी, भाजपा से राजेश त्रिपाठी मुकाबले के लिए मैदान में उतरे है।

Posted By: Inextlive