ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जीआईएस 2023 को लेकर एक फरवरी को प्रस्तावित जिला स्तरीय इनवेस्टर्स समिट टाल दी गई है. इसका कारण सीएम का कार्यक्रम स्थगित होना बताया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिले को अब तक 61 हजार करोड़ रुपए के निवेश के 286 प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।स्थगित हो गया सीएम का दौरागोरखपुर के इनवेस्टर्स समिट में सीएम को शामिल होना था। एक फरवरी को कार्यक्रम तय था लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित हो गया है। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा चुकी है। कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न विभागों की रोजगारपरक नीतियों के प्रस्तुतीकरण के साथ होना है। इसमें नई टेक्सटाइल नीति, औद्योगिक नीति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जिससे इंवेस्टर्स यहां आकर्षित हो सकें। अब चार फरवरी के बाद कार्यक्रम
इनवेस्टर्स को अपनी बात रखने एवं प्रदेश में इंवेस्ट की दृष्टि से आए बदलावों को रेखांकित करने का अवसर भी दिया जाएगा। कार्यक्रम चार फरवरी या इसके बाद आयोजित हो सकता है। करीब 200 इनवेस्टर्स को बुलावा भेजा गया है। उन्हें कार्यक्रम स्थगित होने के बारे में जानकारी दे दी गई है। डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि जिला स्तरीय इनवेस्टर्स समिट का आयोजन दो से तीन दिन बाद किया जाएगा।

Posted By: Inextlive