यूपी इलेक्शन 2017 : मेले सा होगा बूथ्स का नजारा
-बच्चों संग करेंगे मस्ती, वहीं बुजुर्गो को मिलेगी बैठने की जगह
-शहर में अभी प्वाइंट आउट किए जा रहे हैं आइडियल बूथ्स GORAKHPUR: मेले में बूथ्स का नजारा मेले जैसा होगा। बच्चों के लिए जहां गुब्बारे और दूसरे खिलौने मिलेंगे, वहीं महिलाओं को भी चटकारा लेकर गोलगप्पे के साथ लजीज व्यंजनों को चखने का मौका मिलेगा। वहीं, बूथ पर ही वह समोसे का मजा भी ले सकेंगी। वोटर्स को लुभाने और वोट परसेंटेज को बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमिशन के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आइडियल बूथ बनाने के लिए उन्हें प्वाइंट आउट करने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द इसकी लिस्ट जारी की जाएगी। नॉर्मल बूथ्स से बेहतर फैसिलिटीशहर के चुनिंदा बूथ्स पर दी जाने वाली इस फैसिलिटी के बाद बूथ का नजारा कुछ अलग होगा। जहां यह नॉर्मल बूथ्स से बेहतर फैसिलिटी से लैस होंगे, वहीं दूसरी ओर यहां का इनर और आउटर लुक भी काफी बेहतर होगा। इतना ही नहीं वोटर्स की हेल्प के लिए स्पेशल ड्रेस में वालंटियर्स भी रहेंगे। धूप से बचने के लिए जहां टेंट की व्यवस्था होगी, वहीं मजबूर वोटर्स को गाडि़यों से ही पोलिंग बूथ्स तक जाने की परमिशन होगी।
चार कैटेगरी में डिवाइड है फैसिलिटी 1. फिजिकल स्ट्रक्चर ऑफ बिल्डिंग एंड फैसिलिटी- दीवारों की बेहतर कंडीशन के साथ ताजा वॉल पेंटिंग
- आसानी से पहुंचने योग्य जगह - पोलिंग एजेंट के लिए बेहतर क्वालिटी के फर्नीचर्स - फाइबर ग्लास से बने वोटिंग कंपार्टमेंट्स - पोलिंग बूथ्स पर डिस्प्ले बोर्ड, पोलिंग स्टेशन का नाम, इलेक्शन कमिशन का लोगो, नेशनल वोटर्स डे प्लेज, साइन एज बोर्ड्स लगाए जाएंगे - पानी, टॉयलेट, शेड, रैंप्स और व्हील चेयर की व्यवस्था - वोटर्स असिस्टेंस के लिए बीएलओ की मौजूदगी, साथ में इलेक्टोरल रोल की लिस्ट - वोटर्स के वेलकम के लिए कारपेट, फूल 2. क्यू मैनेजमेंट के लिए - लाइन को मैनेज करने के लिए क्यू मैनेजर और सेपरेटर्स रोप - टोकन, ड्रिंकिंग वाटर के लिए वालंटियर्स की मौजूदगी - लाइन में लगे वोटर्स के लिए सिटिंग अरेंजमेंट्स - प्रियॉरिटी वोटिंग फॉर ब्लाइंड, इनफर्म, ओल्ड वोटर्स, प्रेगनेंट वुमन, लैक्टिंग मदर्स के लिए व्यवस्था 3. बिहेवियर ऑफ पोलिंग स्टाफ - पोलिंग स्टाफ के लिए एक जैसे ड्रेस - डू एंड डोंट्स फॉर वोटर्स - अरेंजमेंट ऑफ मेडिकल एंड फर्स्ट एड फैसिलिटी - फीडबैक फॉर्म फॉर वोटर्स वर्जन वोटर्स के लिए आदर्श बूथ्स बनाए जाने हैं। इनको प्वाइंट आउट करने की तैयारी चल रही है। यहां सभी बुनियादी सुविधाओं के अलावा कुछ एक्स्ट्रस सुविधाएं होंगी, जिससे वोटर्स को आसानी होगी।- डॉ। चंद्रभूषण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी