syedsaim.rauf@inext.co.in

GORAKHPUR: यूपी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर शहर के कई वोटर्स का वोट डालने का ख्वाब चकनाचूर हो गया। शनिवार को जब वह पोलिंग बूथ्स पर पहुंचे तो उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। आई नेक्स्ट टीम सबसे पहले मॉडल पोलिंग बूथ बने जुबिली इंटर कॉलेज पहुंचे तो इस दौरान वहां डीएम और एसएसपी निरीक्षण कर रहे थे। बूथ्स का जायजा लेने के बाद जब डीएम वापस लौटने लगीं तो इस दौरान एक पोलिंग एजेंट ने उनसे शिकायत करते हुए कहा सीआरपीएफ के जवाब उन्हें बूथ्स के पास नहीं जाने दे रहे हैं। डीएम ने पोलिंग एजेंट्स को जारी आईडी मांगी तो उन्होंने जो आईडी पेश की उस पर नाम के बजाए पार्टी का नाम लिखा था, इस पर डीएम ने ऐतराज जताया और तत्काल उसपर नाम लिखने के निर्देश दिए। वहीं एसएसपी रामलाल वर्मा ने सीआरपीएफ के जवानों से बात कर, उन्हें बूथ्स के बाहर रहने की परमिशन दिलाई। इसके बाद टीम दूसरे मॉडल बूथ सेंट एंड्रयूज कॉलेज पहुंची। यहां एक दिव्यांग लिस्ट में अपना नाम ढूंढता मिला, काफी कोशिशों बाद भी उसका नाम लिस्ट में नहीं मिल पाया और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं बूथ पर ही एक महिला भी मौजूद थीं, उनका नाम भी लिस्ट से गायब कर दिया गया था। जबकि उनकी फैमिली के कुछ मेंबर्स का नाम सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वहीं कुछ का दूसरे सेंटर पर कर दिया गया था। इससे उनके फैमिली मेंबर्स भी परेशान नजर आए। विधानसभा के कई बूथ्स पर ऐसा नजारा देखने को मिला। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह अभयनंदन इंटर कॉलेज में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

Posted By: Inextlive