UP Diwas : 24-26 जनवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा 'यूपी दिवस'
गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में 24 से 26 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर दी गई है। विभिन्न विभागों को इन तीन दिनों में कार्यक्रम का आयोजन कराना है। सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी तय की गई। इन विभागों में होगे कार्यक्रम - सभी विभागीय स्टाल की व्यवस्था एवं आोयजन परियोजना निदेशक, सचिव , पर्यटन एवं संस्कृति विकास परिषद व राजकीय बौद्ध संग्रहालय द्वारा कराया जाएगा। - यूपी दिवस-2023 का गोरखपुर में आयोजन के लिए संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक जिले को दो लाख रपिए की धनराशि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पर्यटन व संस्कृति विकास परिषद के बैंक खाते में भेजी जाएगी। - यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी तक खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन स्टेडियम में किया जाएगा। - यूपी दिवस के मौके पर 24-26 जनवरी तक कृषि विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
- यूपी दिवस के मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार हैैं। ऐेसे में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस थीम पर आïवश्यक कार्यवाही विकास भवन परिसर में की जाएगी। - उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से संबंधित संकलित अभिलेखों की प्रदर्शनी का आयोजन की व्यवस्था जिला सूचना अधिकारी द्वारा कराई जाएगी।
- यूपी दिवस के आयोजन पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों व कालेजों में पेंटिंग, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय उच्च अधिकारी व डीआईओएस को होगी। - यूपी दिवस के मौके पर 24 से 26 जनवरी तक पंचायती राज विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।