डॉक्टर, इंजीनियर व आईएएस बनने का देख रहे सपना
- रविवार को घोषित यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट की मनाई जा रही खुशी
- सोमवार को भी कॉलेजों में जारी रहा बधाई देने व मिठाई खिलाने का दौरGORAKHPUR: रविवार को घोषित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट की खुशी सोमवार को भी गोरखपुर व आसपास के एरियाज में मनाई गई। हालांकि इस बार भी लड़कियां ही लड़कों से आगे रही। सोमवार की देर रात तक स्टूडेंट्स अपनी इस कामयाबी की खुशी मनाते रहे। इस बीच एक-दूसरे को बधाईयां देने के साथ मिठाई खिलाने का सिलसिला भी जारी रहा। सोमवार को सभी कॉलेजों ने भी अपने-अपने कॉलेज के टापर्स को अपने-अपने तरीके से सम्मानित किया। वहीं कॉलेजों की ओर से टापर्स की लिस्ट जारी की गई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परचम लहराने वाले स्टूडेंट्स अभी से ही अपने भविष्य की तैयारियों की प्लानिंग में भी जुट गए हैं। कोई डॉक्टर बनने का सपना देख रहा है तो कोई इंजीनियर। इनमें से कई स्टूडेंट्स ने अभी से आईएएस बनकर देश की सेवा करने का जूनून भी पाल लिया है।
-------------- हाईस्कूल के टापर्स स्टूडेंट्सनाम प्रतिशत
अपराजिता घोष 89
शाम्भवी मद्धेशिया 88 सिमरन शेख 87.83 उन्नति मिश्रा 86 सौरभ त्रिपाठी 85 सृष्टि कन्नौजिया 85 ------------------- मोहम्मद तारिक 88.5 हुजैफा तनवीर फहद 87.83 मो। हामिद अजीज 87.33 मोहम्मद अहमद 87.16 मोहम्मद अंजर 85.5 ------------- सुमित शर्मा 86 श्वेता गुप्ता 89.1 अंकिता गुप्ता 88.8 मोनिका पाल 88.3 निष्ठा गुप्ता 88 अंशु मौर्या 87.6 मानसी श्रीवास्तव 86.8 अंकिता सिंह 86.8 महिमा मिश्रा 86.5 अनामिका प्रजापति 86.6 मेधा त्रिपाठी 86.5 आभा मिश्रा 86.5दीपमाला 86.3
--------------------------------------- इंटरमीडिएट के टापर्स स्टूडेंट्स नाम प्रतिशत श्रुति पांडेय 90.20 नेहा गुप्ता 89.6 नीरा 89.6 अर्चना त्रिपाठी 77.2 स्वेता सिंह 74.6 नैन्सी शर्मा 73.4 ------------ तैयब अली 87 मुहम्मद जैद 86.66 नंदन पांडेय 85.4 तारीक अजीज 85.4 तंजीम आलम 84