यूपी बोर्ड ने नंबर से नाखुश स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी के लिए 12 जुलाई तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. साथ ही उन्हें पांच सौ रुपए प्रति प्रश्नपत्र की दर से फीस भी देनी होगी. लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के लिए अलग-अलग भुगतान करना होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फीस चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा की जानी है। आवेदन के बाद विद्यार्थी को उसका प्रिंट निकालकर उसे पंजीकृत डाक से क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बिना सीधे आफलाइन भेजे जाने वाला आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही निर्धारित तिथि के बाद जमा किए गए चालान के साथ प्रेषित आवेदन पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं होगा। जिसके लिए संबंधित परीक्षार्थी ही उत्तरदायी होगें। ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदनजिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की है। जो परीक्षार्थी अपने किसी विषय में प्राप्त नंबर से असंतुष्ट हैं वह स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive