UP Board Result 2023 : मंगलमय हो यूपी बोर्ड रिजल्ट, पेरेंट्स ने की कामना
गोरखपुर (ब्यूरो)।बच्चों के पेरेंट्स मंगलवार को जारी हो रहा रिजल्ट मंगलमय हो यही कामना करने लगे। एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स अच्छे माक्र्स से पास होने का दावा कर रहे हैं। बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब इतनी जल्दी अप्रैल परिणाम घोषित हो रहा है।220 सेंटर्स पर डेढ़ लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिलजिले में इस बार 220 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 79,380 और इंटर के 70,901 समेत कुल एक लाख 50 हजार 281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें हाईस्कूल के रेगुलर छात्र 40,451 और छात्राएं 38,834 शामिल हुए। इसके साथ ही प्राइवेट छात्र 52 और छात्राओं की संख्या 43 रही। इसी तरह इंटरमीडिएट एग्जाम देने वाले रेगुलर छात्रों की संख्या 36,290 और छात्राओं की 31,852 रहीं। जबकि प्राइवेट छात्र 1613 और छात्राएं 1146 रहीं।इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के सचिव ने सोमवार को सूचना जारी कर सभी स्कूलों को इससे अवगत कराया दिया है। बोर्ड के अनुसार दोपहर 1.30 बजे परिणाम घोषित होगा, जिसे विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे। इतने स्टूडेंट्स का आएगा रिजल्ट 79,380 हाईस्कूल स्टूडेंट 70,901 इंटर स्टूडेंट