यूपी बोर्ड रिजल्ट : चमके होनहार, चेहरे पर खिली मुस्कान
- अच्छा अंक प्राप्त हुए स्टूडेंट्स को विभिन्न स्कूलों ने किया सम्मानित
GORAKHPUR:सीबीएसई के बाद यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं व 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। इसमें 449 स्कूलों में 14490 स्टूडेंट शामिल रहे। परीक्षा परिणाम में लगभग सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया गया। इस वर्ष हाईस्कूल दसवीं का रिजल्ट 9वीं के 50 प्रतिशत अंकों दसवीं के प्री बोर्ड लिखित परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक और 30 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन में मिले वास्तविक अंको को जोड़कर तैयार किया गया है। इसके साथ ही 12वीं का रिजल्ट हाई स्कूल के कुल अंकों के औसत का 50 प्रतिशत 11वीं के 40 प्रतिशत और 12 वीं प्री बोर्ड के 10 प्रतिशत को जोड़कर तैयार किया गया है। इसके साथ ही दसवीं में आंतरिक मूल्यांकन एवं 12वीं में प्रैक्टिकल के वास्तविक अंक जोड़े गए हैं। परीक्षा परिणाम को देखकर स्टूडेंट्स में शनिवार को खुशी का माहौल देखा गया। विभिन्न स्कूलों में स्टूडेंट्स को सम्मानित भी करने का कार्यक्रम किया गया।
किया नाम रोशनस्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार एमपी इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के स्टूडेंट की बात करें तो काफी छात्र अच्छे अंक से सफल हुए हैं जिसमें से लक्ष्य 87.4 प्रतिशत, विपिन कुमार गुप्ता इंटरमीडिएट 86.8 प्रतिशत, आशुतोष गौड़ 85.6 प्रतिशत, विशाल कुमार साहनी 84.6 प्रतिशत, दीपक यादव 83.8 प्रतिशत, शिवम प्रताप सिंह 83.8 प्रतिशत पाकर पैरेंट्स और टीचर्स का नाम रोशन किया है। स्कूल के स्टूडेंट में अनीश कुमार 90.16 प्रतिशत, आकाश शर्मा 88.66 प्रतिशत, अनुज कुमार आर्य 88.16 प्रतिशत, किशन गुप्ता 86.84 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल में पैरेंट्स और शिक्षकों का नाम रोशन किया है।
छात्राओं को दी शुभकामनाएं इसी क्रम में इंटर कॉलेज की छात्राओं की बात करें तो एडी इंटर कॉलेज की छात्राओं में लावा अख्तर, अजमीन, उदिता पासवान, अंशिका यादव अनुराधा गौतम आदि छात्राएं शामिल हैं। हाईस्कूल की छात्राओं में प्रियंका गुप्ता 82.1 प्रतिशत अंशिका कनौजिया 500 में से 412 अंक अनीश फातिमा आदि शामिल हैं। छात्राओं के सफल होने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बधाई दी है। इसी क्रम में भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की बात करें तो संध्या निषाद 83 प्रतिशत, मनीषा प्रजापति 82 प्रतिशत, ज्योति ने 80 प्रतिशत अंक पाकर पैरेंट्स और स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। पैरेंट्स का किया नाम रोशनइसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परिणामों में हाईस्कूल के आदित्य यादव 93.17 प्रतिशत, आशीर्वाद पांडे 91.33 प्रतिशत, शिवम मौर्य 90.16 प्रतिशत, आशुतोष दुबे 90 प्रतिशत अभिषेक जायसवाल 90 प्रतिशत, अविनाश त्रिपाठी 90 प्रतिशत, सौरभ मिश्रा 89.6 प्रतिशत, अविनाश यादव 89.6 प्रतिशत अंक पाया है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की बात करें तो आदित्य पांडे 89.2 प्रतिशत, प्रियांशु श्रीवास्तव 87.2 प्रतिशत, उज्जवल राय 87.2 प्रतिशत, धर्मवीर यादव 87 प्रतिशत, मदन मोहन प्रजापति 87 प्रतिशत, अमित रंजन गुप्त 86.8 प्रतिशत, सुंदरम कुमार गौड़ 86.8 प्रतिशत, दिनेश कुमार गौड़ 85.8 प्रतिशत, ओंकार शर्मा 85.6 प्रतिशत, शिवाकांत तिवारी 50.6 प्रतिशत, शिवपाल यादव 85.6 प्रतिशत अंक पाकर पैरेंट्स का नाम रोशन किया है।