UP Board Result 2022: 10वीं, 12वीं मे बेटियों ने छुआ 'आकाश'
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर में इस बार भी गल्र्स ने ही बाजी मारी। हाईस्कूल में जहां 91.23 परसेंट गल्र्स पास हुईं। वहीं, इंटरमीडिएट में 89.16 परसेंट गल्र्स कामयाब रहीं। ब्वायज की बात करें तो हाईस्कूल में 86.18 परसेंट माक्र्स हासिल किए। वहीं, इंटर में 80.60 ब्वॉयज कामयाब रहे। 10वीं में गोरखपुर के टॉप-10 टॉपर नाम स्कूल अंक (परसेंट में)आकाश निषाद, जीपीएस इंटर कॉलेज चौरीचौरा - 93.83मान्या सिंह, कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज - 93.50शौर्य चौरसिया, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज - 92.67वैष्णवी अग्रहरि, एमपी इंटर कॉलेज रामदत्तपुर - 92.50मो। हुमाम अजफर, एमएसआई इंटर कॉलेज - 92.33अर्पित पांडेय, सांस्कृतायन इंटर कॉलेज गोरखपुर - 92.33विनेक गुप्ता, श्री मोतीलाल दुगहरा इंटर कॉलेज - 92.17
शानी चौरसिया, जेएलएचएसएस इंटर कॉलेज खजनी - 92.17खुशबू प्रजापति, सोना देवी इंटर कॉलेज बैजनाथपुर - 92अंशिका प्रजापति, जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज मानीराम - 91.8312वीं में गोरखपुर के टॉप-10 टॉपर
स्टूडेंट स्कूल परसेंटेजकृष्णा प्रिया मिश्रा, पीपीडीआईसी इंटर कॉलेज, मछलीगांव - 89.80श्रेया, सांस्कृतायन इंटर कॉलेज, मलांव - 89.00राहुल सिंह, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज - 88.80लुबना गजल - कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज - 88.60शालू सिंह, मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवां - 87.80अनन्या, सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर - 86.00आकाश यादव, एसएलडीजे इंटर कॉलेज, ब्रम्ह्पुर - 85.40जाह्नवी सिंह, नेशनल इंटर कॉलेज, बड़हलगंज - 85.20दिव्या दुबे - एनई रेलवे गल्र्स इंटर कॉलेज - 85.00शिवम शर्मा, एससीएसएसआईसी इंटर कॉलेज, कैंपियरगंज 85.00फैक्ट एंड फीगर हाईस्कूलहाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट 67,046एग्जाम में शामिल हुए 62,334ब्वॉयज शामिल हुए 32,440गल्र्स शामिल हुई 29,894ब्वॉयज पास हुए 27,958गल्र्स पास हुई 27,271ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 86.18गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 91.23इंटर हाईस्कूल में रजिस्टर्ड स्टूडेंट 60,775एग्जाम में शामिल हुए 57,502ब्वॉयज शामिल हुए 29,811गल्र्स शामिल हुईं 27,961ब्वॉयज पास हुए 24,046गल्र्स पास हुई 24,688ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 80.86गल्र्स का पासिंग परसेंटेज 89.16