UP Board Exam 2023 : डबल लॉक वाली अलमारी में रहेंगे क्वेश्चन पेपर, सुरक्षा को लेकर किए गए विशेष इंतजाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।बोर्ड ने डबल लाक की आलमारी में क्वेश्चन पेपर को रखे जाने के साथ ही प्रतिदिन का ब्योरा दर्ज करने को कहा गया है। इसके लिए बकायदे एक प्रपत्र जारी किया है। जिस पर जिनकी निगरानी में आलमारी से क्वेश्चन पेपर निकाले जाएंगे प्रपत्र पर उनका हस्ताक्षर व विवरण दर्ज करना होगा।अलमारी की रहेंगी दो चाबियांबोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि डबल लाक में एक लाक की चाबी केंद्र व्यवस्था व दूसरे लाक की चाबी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी। साथ ही वाह्य केंद्र व्यवस्था के पास उपलब्ध चाबी एक डुप्लीकेट चाबी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास भी सुरक्षित रहेगी। जिससे आपात स्थिति में वह उसका प्रयोग कर सकें। क्वेश्चन पेपर निकालने के दौरान डबल लाक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जाएगा।प्रपत्र पर दर्ज करना होगा यह ब्योरा
डबल लाक से क्वेश्चन पेपर की निकासी के दौरान प्रपत्र पर संपूर्ण ब्योरा दर्ज करना होगा। इनमें परीक्षा की तिथि, डबल लाक खोलने का समय, क्वेश्चन पेपर निकालने व रखने का प्रयोजन, विषय, कक्षा, संख्या एवं प्रश्नपत्र कोड शामिल है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थाक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर का ब्योरा भी देना होगा।गोरखपुर आईं चार लाख उत्तर पुस्तिकाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 16 फरवरी से होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए जनपद में साढ़े चार लाख कापियां आ चुकी हैं। शेष कापियां भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल आठ लाख कापियां आनी हैं। जुबली इंटर कालेज स्थित कोठार प्रभारी दुर्गा यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक हाईस्कूल की परीक्षा के लिए दो लाख ए और 60 हजार बी कापी तथा इंटर की डेढ़ लाख ए कापी और 40 हजार बी कापियां आ चुकी हैं। शेष कापियों की खेप भी जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बोर्ड का निर्देश मिलते ही जिले के सभी 220 केंद्रों को कापियां वितरण शुरू कर दिया जाएगा।परिचय पत्र बनावा लें प्रधानाचार्य: डीआइओएसडीआइओएस ने निर्देश जारी कर कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने यहां कार्यरत शिक्षकों का परिचय पत्र बनवा लें। यदि परिषद की ओर से इन शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई जाती है और आगे चलकर प्रधानाचार्य इनके यहां कार्यरत न होने या दूसरे विद्यालय में जाने का तर्क देंगे तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
सभी केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड के निर्देश की जानकारी दे दी गई है। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर संबंधी जो ब्योरा दर्ज करने के लिए जो प्रपत्र उपलब्ध कराया हैं उन्हें एग्जाम के हर दिन डिटेल भरना होगा।-ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक