यूपी बोर्ड ने गैर मान्यता वाले स्कूलों के प्रति सख्त रवैया अपनाया है. ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कड़े निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार गोरखपुर में डीआईओएस ने जांच समिति का गठन किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जांच समिति स्कूलों का इंस्पेक्शन कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे बहुत जल्द बोर्ड को भेजना है। बोर्ड की मानें तो कई जगहों से मान्यता में खेल की शिकायतें आ रही थीं। कक्षा 10 तक की मान्यता वाले स्कूल इंटर क्लास तक की पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों के फार्म दूसरी जगहों से भरवा रहे थे। इस शिकायत के बाद बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को अमान्य स्कूलों की तलाश करने का निर्देश जारी किया है।जांच समिति कर रही इंस्पेक्शन


जांच समिति के अध्यक्ष और सदस्य आवंटित स्कूलों का स्थलीय इंस्पेक्शन कर रहे हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल तो नहीं चल रहे हैं। साथ ही ऐसी गैर मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा अनधिकृत रूप से परिषद द्वारा स्कूलों में अनधिकृत छात्रों का प्रवेश कराए जाने का कुप्रयास कराया जा रहा है। अगर ऐसा कुछ मिलता है तो तत्काल उस गैर मान्यता प्राप्त संस्था पर कार्रवाई की जाए। यह भी देखना है कि हाईस्कूल और इंटर तक मान्यता प्राप्त संस्थाओं में केवल अर्ह छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश वर्ग, विषयों में लिया गया है।

गोरखपुर में करीब 90 परसेंट स्कूलों में इंस्पेक्शन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी तक कहीं से कोई कमी नहीं पाई गई है। एक से दो दिन में सभी स्कूलों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद उसे बोर्ड ऑफिस भेजा जाएगा।डॉ। अमरकांत सिंह, डीआईओएस गोरखपुर

Posted By: Inextlive