232 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा
- 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर डीआईओएस ने शुरू की तैयारी
- जिले के कुल 232 परीक्षा केंद्रों पर 1,61,897 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम GORAKHPUR: फरवरी में होने वाले यूपी बोर्ड 2015-16 परीक्षा को लेकर तैयारियां करीब फाइनल स्टेज में हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी की ओर से निर्देश मिलने के बाद डीआईओएस एएन मौर्य ने एग्जाम की तैयारियों को लेकर कार्यवाही तेज कर दी है। इस सीरीज में बोर्ड परीक्षा में एग्जामिनेशन सेंटर को लेकर मंगलवार को एक मीटिंग ऑर्गनाइज की गई। जिसमें 232 सेंटर्स पर एग्जाम कराने का डिसिजन लिया गया है। 12 नये स्कूल बने सेंटरयूपी बोर्ड परीक्षा के प्रभारी देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 2015-16 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 232 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला कारागार को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन 232 परीक्षा केंद्र में जनपदीय परीक्षा समिति की तरफ से 12 नए परीक्षा केंद्र इस बार शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार डिबार किए गए, किसी प्रकार की अनियमितता में पकड़े गए सेंटर्स को इस बार केंद्र नहीं बनाया गया है।
लास्ट वीक में मिलेगा एडमिट कार्डमाध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जनवरी के अंत तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन कॉलेज या सेंटर्स को एडमिट कार्ड बिल्कुल नहीं जारी किए जाएंगे, जिन्होंने नामिनल रोल नहीं जमा कराए हैं। स्कूल ओनर्स डीआईओएस ऑफिस से आईकार्ड ले सकेंगे, वहीं स्टूडेंट्स को स्कूल से एडमिट कार्ड प्रोवाइड किए जाएंगे।
इस बार 9,402 परीक्षार्थी बढ़े बता दें, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2015-16 में कुल 1,61,897 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 10वीं रेगुलर 82174 व प्राइवेट 5986 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसके साथ ही 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स की तादाद 67,664 जबकि प्राइवेट में 6,073 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ए एन मौर्य ने बताया कि वर्ष 2014-15 में कुल 1,52,495 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी थी। वहीं इस बार कुल 9,402 परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। 3 बजे पहुंचे दीक्ष्ज्ञा भवन जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल प्रिंसिपल समेत कल्चरल इवेंट व साइंस टीचर्स को गोरखपुर महोत्सव में लिए दीक्षा भवन 3 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर एग्जामिनेशन लिस्ट फाइनल कर दी गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार 9402 परीक्षार्थी बढ़े हैं। 12 नये सेंटर भी बनाए गए हैं।
एएन मार्य, डीआईओएस, गोरखपुर