UP Board Exam 2023 : तीसरे दिन हाईस्कूल और इंटर के 2468 स्टूडेंट ने छोड़ा एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।हाईस्कूल व इंटर को मिलाकर कुल 2468 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। इनमें हाईस्कूल के 1412 व इंटर के 1056 परीक्षार्थी शामिल रहे।दो शिफ्ट में हुआ एग्जामराजकीय जुबिली इंटर कॉलेज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय में पंजीकृत 22736 परीक्षार्थियों में से 21324, इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र विषय में पंजीकृत 2111 में से 2012 तथा द्वितीय पाली में द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट भूगोल विषय में 11960 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 11003 शामिल हुए। दोनों पालियों में कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी की गई। साथ ही सभी पांच सचल सक्रिय रहे और केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लेते रहे।सख्ती से एग्जाम कराने का निर्देश
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। कही से भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आगे भी सख्ती के साथ परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।बोर्ड परीक्षा में आजपहली पाली : हाईस्कूल की गणित(सुबह 8 से 11:15 बजे तक)दूसरी पाली: हाईस्कूल में कम्यूटरइंटरमीडिएट: व्यवसाय अध्ययन (वाणिज्य वर्ग के लिए)गृह विज्ञान(दोपहर 2 से 5:15 बजे तक)