Up Board Exam 2023 : सर इस बार नाम काट दीजिए, अगली बार जरूर ड्यूटी करेंगे
गोरखपुर (ब्यूरो)।यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए लगाई जा रही है ड्यूटी से नाम कटवाने के लिए दर्जन भर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गुहार लगा रहे हैैं। इस बार एक दर्जन से ज्यादा सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में नाम देखकर डॉक्टर, इंजीनियर समेत प्रशासनिक अधिकारी तक हैरान हैैं। लेकिन जिला प्रशासन ने भी नाम काटने से साफतौर पर मना कर दिया है। 15 दिन पहले मांगी गई थी लिस्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा शुरु होने से पहले डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर एडीएम सिटी ऑफिस से सरकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी। सूची आने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट के लिए ड्यूटी लगाई जा रही है। ड्यूटी लगाए जाने के बाद आयुष विभाग, वीडीओ व वेटनेरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर व फार्मासिस्ट समेत पीडब्लूडी के जेई तक अपने नाम कटवाने के लिए सिफारिश कर रहे हैैं, लेकिन डीएम ने सख्त मना करते हुए सभी को ड्यूटी एलॉट करने का आदेश जारी किया है। डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि जिसकी भी ड्यूटी लगाई जा रही है। वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। परीक्षा को नकलविहीन बनाना है। किसी भी कीमत पर उनके प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किए जाएंगे। इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी - पशु चिकित्साधिकारी - जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी - आयुष विभाग- डायट - वेटनरी फार्मासिस्ट- जेई ड्रेनेज खंड- जेई यांत्रिक पीडब्लूडी - विकास परियोजना अधिकारी - एडीओ- जेई निर्माण खंड- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक-यूनानी अधिकारी - एडीओ एग्रीकल्चर - एडीएओ सहकारिता - वीडीओ - गन्ना पर्यवेक्षक - पशुधन अधिकारी यूपी बोर्ड के लिए बनाई जा रही टीम - स्टेटिक मजिस्ट्रेट - 220 - सेक्टर मजिस्ट्रेट - 40 - जोनल मजिस्ट्रेट - 20 - सुपर जोनल मजिस्ट्रेट - 5- केंद्र व्यवस्थापक - 220 - वाह्य केंद्र व्यवस्थापक - 220 नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। कहीं से कोई भी नकलची न पकड़ा जाए। इसके लिए स्ट्रांग टीम बनाई जा रही है। जो अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करेंगे। - कृष्णा करुणेश, डीएम