16 तक खत्म हो जाएगा मूल्यांकन
- ट्यूज्डे तक चेक हो जाएंगी हाईस्कूल की कॉपी और तीन दिन में इंटर की
- केमिस्ट्री और फिजिक्स के लिए बढ़ाए गए परीक्षक - तेलुगू के लिए दूसरे जिले से आए परीक्षक GORAKHPUR : अनेक समस्याओं के बावजूद गोरखपुर में यूपी बोर्ड कॉपी का मूल्यांकन समय से पूरा हो जाएगा। क्म् अप्रैल तक गोरखपुर आई करीब क्क् लाख कॉपियों का मूल्यांकन कंप्लीट हो जाएगा। ट्यूज्डे को हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन खत्म हो जाएगा। इसके बाद सिर्फ दो सेंटर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और सेंट एंड्रयूज कॉलेज में कॉपी चेकिंग के लिए बाकी रह जाएगी। समय से कॉपी चेक कराने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन एक्स्ट्रा परीक्षक की ड्यूटी भी लगा रहा है। अब अधिकांश कॉपी फिजिक्स, केमिस्ट्री और तेलुगू सब्जेक्ट की चेक होना बाकी है। लगाए गए एक्स्ट्रा टीचरगोरखपुर में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, एमएसआई इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज और नेहरू इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। जहां करीब क्क् लाख कॉपियां चेक होने आई हैं। शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के मुताबिक सभी कॉपियां ख्0 अप्रैल तक चेक होनी थी। स्टार्टिग में शिक्षकों के बहिष्कार के बावजूद गोरखपुर में कॉपियां समय पर चेक कर ली जाएंगी। मंडे को करीब म्0 हजार से अधिक कॉपियां चेक की गई। विभाग के लोगों के मुताबिक ट्यूज्डे तक नेहरू इंटर कॉलेज, एमएसआई इंटर कॉलेज और एमजी इंटर कॉलेज में भी सभी कॉपी चेक कर ली जाएंगी। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में ख्7 हजार और सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में करीब ख्भ् हजार कॉपी चेक होना बाकी है। मंडे को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में चेक हो रही केमिस्ट्री की कॉपी के लिए ब् परीक्षक एक्स्ट्रा लगाए गए। वहीं सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में फिजिक्स कॉपी की चेकिंग के लिए भ् एक्स्ट्रा परीक्षक लगे। वहीं सब्जेक्ट टीचर न होने से तेलुगू की कॉपी चेक नहीं हो सकी हैं। इसके लिए ट्यूज्डे को एक टीचर के आने की उम्मीद है। टीचर के आते ही तेलगू की सभी कॉपी चेक हो जाएगी।
कॉपी चेकिंग का प्रॉसेस टाइमली चल रहा है। क्म् अप्रैल तक सभी कॉपी चेक हो जाएंगी। हाईस्कूल की कॉपी लगभग चेक हो चुकी है। इंटरमीडिएट की भी काफी कम कॉपी बाकी है। एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक