चेक हुई एक लाख से अधिक कॉपियां
- बढ़ाए गए परीक्षक और डिप्टी हेड
GORAKHPUR : गोरखपुर के सभी पांच सेंटर पर ट्यूज्डे को एक लाख से अधिक कॉपियां चेक की गई। शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने न सिर्फ परीक्षकों की संख्या को बढ़ा दिया बल्कि 8 डिप्टी हेड भी एक्स्ट्रा लगाए गए। उप जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने सभी सेंटर का औचक निरीक्षण किया। सबसे अधिक कॉपियां राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में चेक की गई। पटरी पर लौटी मूल्यांकन की गाड़ीयूपी बोर्ड एग्जाम के मूल्यांकन की गाड़ी ट्यूज्डे को पूरी तरह पटरी पर आ गई। ट्यूज्डे को इस साल अब तक की सबसे अधिक कॉपियां चेक की गई। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में फ्क्,ब्फ्9 कॉपी, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में ख्क्,8ख्0 कॉपी, एमजी इंटर कॉलेज में क्9,ब्म्ब् कॉपी, एमएसआई इंटर कॉलेज में ख्क्,87भ् कॉपी और नेहरू इंटर कॉलेज में क्क्,फ्00 कॉपी चेक की गई। मतलब ट्यूज्डे को गोरखपुर में टोटल क्,0भ्,898 कॉपियां चेक की गई। वहीं ट्यूज्डे को परीक्षकों की संख्या ख्0फ्8 से बढ़ा कर ख्0भ्फ् की गई तो डिप्टी हेड की संख्या ख्77 से बढ़ा कर ख्8भ् की गई।
मूल्यांकन का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है। अब शिक्षकों की कमी नहीं है। अधिकांश शिक्षक सेंटर पर आ रहे हैं। अब शिक्षकों का बहिष्कार खत्म होने से वेंस्डे स्थिति नॉर्मल हो जाएगी।
एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक