यूपी बोर्ड एग्जाम गुरूवार से शुरू हो रहा है. इस बार बोर्ड एग्जाम में हाईस्कूल और इंटर में कुल 150281 स्टूडेंट परीक्षा देंगे. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम समेत सभी एग्जाम सेंटरों पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के साथ ही परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नकलविहीन परीक्षा में पूरी ईमानदारी से सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। परीक्षा की निगरानी के लिए जहां 20 जोनल, 30 सेक्टर, 220 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं 221 केंद्र व्यवस्थापक, 220 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और 7212 कक्ष निरीक्षक नकविहीन परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कक्ष निरीक्षक के रूप में माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ परिषदीय शिक्षकों की भी कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।बनाए गए दो कंट्रोल रूम


जिला स्तर पर दो कंट्रोल रूम का गठित किए गए हैं। इनमें एक राजकीय जुबली इंटर कालेज में तथा दूसरा जिलाधिकारी शिविर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम शामिल हैं। जहां से सभी 220 केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे के जरिये निगरानी होगी। परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ड्यूटी के दौरान कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। यदि फिर भी कोई कक्ष निरीक्षक मोबाइल लेकर आता है तो मोबाइल को परीक्षा केंद्र के द्वार पर स्थित कक्ष में जमा कराना होगा। परीक्षा के बाद उसे मोबाइल वापस कर दिया जाएगा।इतने स्टूडेंट देंगे एग्जामहाईस्कूलछात्र- 40451(नियमित), 52 प्राइवेटछात्राएं- 38834(नियमित), 43 प्राइवेटकुल संख्या- 79380इंटरमीडिएटछात्र- 36290(नियमित), 1613 प्राइवेटछात्राएं- 31852(नियमित), 1146 छात्राएंकुल संख्या-70901एक मुख्य तथा तीन उप संकलन केंद्रमुख्य संकलन केंद्र: राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

उप संकलन केंद्र: बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज (तहसील कैंपियरगंज)उप संकलन केंद्र: गणेश पांडेय इंटर कॉलेज कटघर खजनी (तहसील खजनी)उप संकलन केंद्र: सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम (तहसील, बांसगांव, गोला खजनी)बोर्ड परीक्षा में आजपहली पाली : हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदीपहली पाली : इंटरमीडिएट हिंदी, सामान्य हिंदीपरीक्षा पर निगरानी के लिए पांच सचल गठितबोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पांच सचल दल गठित किए गए हैं। सचल दल प्रथम डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नेतृत्व में गठित की गई है। इसके अलावा सचल दल दो बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, तृतीय दल सह जिविनि ब्रजेश उपाध्याय, चतुर्थ दल राजकीय हाईस्कूल गगटही सहजनवां के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह तथा पांचवां दल राजकीय हाईस्कूल रजही के प्रधानाध्यापक रंजना सिंह के नेतृत्व में बनी है। सचल दल का संचालन डीआईओएस कार्यालय से होगा।सिटी मजिस्ट्रेड और डीआईओएस ने किया इंस्पेक्शन

यूपी बोर्ड की गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजकीय जुबिली इंटर कालेज स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह तथा डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम मॉनीटरिंग सेल के नोडल सिटी मजिस्ट्रेट ने इस दौरान वहां तैनात शिक्षकों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रत्येक कंप्यूटर पर 10-10 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी, अगर कहीं किसी केंद्र का कैमरा बंद पाया गया तो उन्हें तुरंत ही फोन कर जानकारी ली जाएगी।परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। केंद्र व्यवस्थापकों व परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बोर्ड व शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है, ताकि परीक्षा शुचितापूर्ण संचालित हो सके।ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक

Posted By: Inextlive