उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड जनपद स्तरीय केंद्र निस्तारण समिति द्वारा जारी जनपद के 205 परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। केंद्रों को लेकर बोर्ड ने संस्था, छात्र, अभिभावक, प्रिंसिपल और प्रबंधक से आपत्ति मांगी है। जिसे बोर्ड के ईमेल आइडी पर 30 दिसंबर तक भेजा जा सकता है। इसके बाद किसी भी आपत्ति या प्रत्यावेदन पर बोर्ड विचार नहीं करेगा।विभाग को मिली थी 178 आपत्तियां


बीते 23 नवंबर को बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 187 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी। सूची जारी होने के साथ ही डीआईओएस ने 30 नवंबर तक इस पर आपत्तियां मांगी थीं। निर्धारित समयावधि में विभिन्न विद्यालयों की तरफ से 178 आपत्तियां विभाग को मिली थीं। इनमें क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों के आवंटन को लेकर 15 विद्यालयों ने, छात्रों का परीक्षा केंद्र दूरी को लेकर 74 तथा 73 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाने की मांग करते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। 15 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने पर आपत्ति की थी। जिला समिति ने इन आपत्तियों पर विचार करते हुए 18 केंद्र बढ़ाते हुए तथा राजकीय व एडेड विद्यालयों को प्राथमिकता देते हुए 205 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की संस्तुति की।

जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदनोपरांत परिषद ने केंद्रों की सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यदि इसको लेकर किसी छात्र, अभिभावक, प्रबंधक व प्रधानाचार्य को आपत्ति है तो वह बोर्ड की ईमेल पर 30 दिसंबर तक भेज सकता है, ताकि उस पर विचार हो सकें।- डॉ। आरपी सिंह, उप सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive