अब शुरू होगा रिजल्ट का दौर
-17 मई को यूपी बोर्ड और 18 को सीआईएससीई का आएगा रिजल्ट
GORAKHPUR: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स की टेंशन एक बार फिर बढ़ गई है। अब उन्हें एग्जाम की टेंशन नहीं बल्कि रिजल्ट की है। 17 मई से रिजल्ट का दौर शुरू हो रहा है। सबसे पहले 17 मई को यूपी बोर्ड का रिजल्ट डिक्लेयर हो रहा है। इस साल यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार माध्यमिक शिक्षा परिषद एक साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिक्लेयर करने जा रहा है। वहीं 18 मई को द काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) का रिजल्ट डिक्लेयर होगा। हर साल की तरह इस बार भी सीआईएससीई में 10 (आईसीएसई) एंड 12 (आईएससी) का रिजल्ट एक साथ डिक्लेयर होगा। सीबीएसई का रिजल्ट भी इसी माह डिक्लेयर होने की उम्मीद है। हालांकि अभी बोर्ड ने डेट डिक्लेयर नहीं की है। ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्टसबसे लास्ट में आने वाला यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस साल सबसे पहले डिक्लेयर हो रहा है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को 17 मई को ऑनलाइन www.upmsp.nic.in पर देख सकेंगे। साइट पर रिजल्ट को लेकर लगातार अपडेट चल रहा है। इंटरमीडिएट में गोरखपुर से करीब 70313 स्टूडेंट्स ने बोर्ड फॉर्म भरा था। जिसमें 35038 ब्वॉयज थे और 35275 गर्ल्स। वहीं हाईस्कूल में 82152 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था। जिसमें 41746 ब्वॉयज और 40406 गर्ल्स थी। मतलब 17 मई को एक साथ 152465 स्टूडेंट्स के भविष्य का फैसला आएगा। वहीं सीआईएससीई का रिजल्ट cisce.org साइट पर क्8 मई को देख सकेंगे। मनोविकास अधिकारी कविराज ने बताया कि रिजल्ट को लेकर टेंशन में रहने वाले स्टूडेंट्स का पैरेंट्स खास ध्यान रखें। जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग भी कराएं। साथ ही रिजल्ट देखने के समय उन्हें अकेला न छोड़े। अगर रिजल्ट आने के बाद बच्चा शांत रहता है तो उसे सांत्वना देने के साथ समय बिताए।