- पकड़ा गया गलत सूचना देकर पुलिस को परेशान करने वाला नशेड़ी

- बड़हलगंज में ठंड से गिरे बाइक सवार को पीआरवी जवानों ने बचाया

GORAKHPUR: जिले की पुलिस हर सूचना पर एक्टिव रहने लगी है। यूपी 100 की शुरुआत के बाद इस मुस्तैदी में और इजाफा हुआ है। इसी का नतीजा है कि छोटी से छोटी सूचना पर भी फौरन पुलिस का रिस्पांस मिल रहा है। फिर चाहे बात बदमाशों को हवालात पहुंचाने की हो या फिर पब्लिक की मदद करने की। शुक्रवार रात भी जिला पुलिस की यही मुस्तैदी देखने मिली। यूपी 100 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल के पुलिस कर्मचारियों ने गलत सूचना देकर परेशान करने वाले नशेड़ी को पकड़ लिया। थाने के लॉकअप में पहुंचने पर उसका नशा उतर गया। उधर बड़हलगंज कस्बे में ठंड से गिरे बाइक सवार युवक की पीआरवी जवानों ने अलाव जलाकर जान बचाई।

फोन कर लेता था ऑफ

शुक्रवार रात नशे में पुलिस को गलत सूचना देकर परेशान करने वाले अतरौलिया निवासी राम अवधनाथ को अरेस्ट कर लिया गया। वह बार-बार गलत सूचनाएं देकर अपना मोबाइल ऑफ कर लेता था। इसके चलते कई दिन से परेशान पुलिस ने उसे खोजकर पकड़ लिया। उधर, शुक्रवार रात ही पीआरवी गश्त पर निकली थी। पिड़नी के पास रास्ते में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर कांप रहा था। पीआरवी कर्मचारियों ने उसे उठाकर अपनी जीप में बैठा लिया। उसके लिए अलाव जलवाकर राहत दिलाई। पीडि़त के परिजनों को बुलाकर उनको सौंप दिया।

शिकायत पर फौरन मदद

वहीं, गुलरिहा एरिया के एक गांव में शुक्रवार को महिला ने मोहल्ले के युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया। महिला का कहना थी कि शाम को वह घर में अकेली थी। तभी युवक उसके घर में पहुंच गया। उसके साथ रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर सास और ननद पहुंचीं तो मारपीट करके वह फरार हो गया। इसकी सूचना पर तत्काल एक्टिव हुई पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Posted By: Inextlive