काबिले-तारीफ जज्बा... भावी अग्निवीर बोले- देशसेवा के लिए एक दिन काफी
गोरखपुर (ब्यूरो)।शुक्रवार को उत्साहित युवाओं ने कहा, चार वर्ष तो छोडि़ए, एक दिन के लिए भी उन्हें सेना से जुडऩे का मौका मिले तो स्वयं को सौभाग्यशाली समझेंगे। 20 जनवरी तक रैली एमएमएमयूटी में 2 जनवरी से 20 जनवरी के बीच अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में अप्रैल 2023 में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों ने पार्टिसिपेट किया। भर्ती के लिए एमएमएमयूटी परिसर स्थित प्ले ग्राउंड में सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। गाजीपुर के अभ्यर्थियों ने ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों का आधार कार्ड और प्रवेश-पत्र (ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास प्रमाणपत्र) मांगा गया। अभ्यर्थियों का सत्यापन
अभ्यर्थी आज़ाद चौहान ने बताया, फिजिकल क्लियर करने के बाद अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन के लिए की जा रही है। सेलेक्शन के लिए आए अभ्यर्थियों ने बताया, 161 सेंटीमीटर लंबाई और 77-82 सीएम चेस्ट वालों को मेडिकल के लिए सिलेक्ट किया जा रहा है। इन पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट
अप्रैल 2023 में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थियों को भर्ती का मौका दिया जा रहा है। लगभग 13,200 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। यह अग्निवीर भर्ती ग्राउंड ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए आयोजित की गई है। उत्साहित हैं अभ्यर्थीपार्टिसिपेंट रितेश चौहान ने कहा, चाहे 4 साल हों या 1 साल। मुझे देशसेवा करनी है। यह मेरे लिए एक जुनून की तरह है तथा अग्निवीर में भर्ती के बाद वह अपने घर की आर्थिक रूप से भी मदद करना चाहते हैं। रितेश अपनी दौड़ और सेलेक्टशन के लिए एक्साइटेड नजर आए। पार्टिसिपेंट राहुल यादव ने कहा, 1 साल से वह खुद को भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं और देश के लिए सीमा पर लडऩे का जज़्बा उन्हें प्रेरित करता है। वह आर्मी के जवानों से काफी इंस्पायर हैं। कुछ को नहीं मिली मंजिल आज फिजिकल राउण्ड के दौरान कई युवा कुछ सेकेंडों के अंतर से दौड़ में जीतने से चूक गए और उन्हें मौका नहीं मिला। पार्टिसिपेंट अंकुश कुमार की लंबाई कम होने की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया और इससे वह नाखुश दिखे। उन्होंने कहा, देश के लिए कुछ करने का जुनून उन्हें शांत नहीं बैठने देगा और उन्हें ख़ुद पर यक़ीन है कि वह इस साल नहीं तो अगले साल फिर पूरी तैयारी के साथ अग्निवीर रैली में शामिल होने आएंगे।