- तीन अल्ट्रासाउंड मशीनें फांक रही है धूल, कलर डॉप्लर से हो रहा है अल्ट्रासाउंड

- एसआईसी व सीएमओ के निर्णय के बाद भेजी जाएगी मशीन

GORAKHPUR: जिला अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई, जिसके बाद वहां पहले से मौजूद तीन अल्ट्रासाउंड मशीनें रखे-रखे धूल फांकने लगी हैं। इन मशीनों को सीएचसी पीएचसी पर भेजने की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए अब एसआईसी और सीएमओ के फैसले का इंतजार है। कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद मशीनों को भेजा जा सकता है।

चार मशीनें फांक रही धूल

आरडीसी में चार अल्ट्रासाउंड मशीनें रखी हुई हैं। इसमें से कलर डॉप्लर के साथ एक और अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हालत में हैं। इससे पेशेंट्स की जांच की जाती है, लेकिन दो मशीनें आउट डेटेड हो चुकी है। आरडीसी प्रभारी ने आउट डेटेड अल्ट्रासाउंड मशीनों को पिपराइच और चौरीचौरा के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिम्मेदार अफसरों से बात भी की गई है।

कम हो जाएगा वर्कलोड

स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी जल्द ही दो डॉक्टर ने रेडियोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग ली है। अगर इन मशीनों को सीएचसी और पीएचसी पर भेज दिया जाए, तो मरीजों को जिला अस्पताल की शरण में नहीं आना पड़ेगा और जिला अस्पताल का वर्कलोड भी कम हो जाएगा। इस फैसले पर सभी ने सहमती जताई है, लेकिन अभी भी इसमें थोड़ा अड़चन है। अगर एसआईसी और सीएमओ स्तर से बात बन जाती है तो पिपराइच और चौरीचौरा से आने वाले पेशेंट्स को राहत मिल जाएगी।

Posted By: Inextlive