जिले में एक बार फिर क्रिमिनल्स पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं. खासतौर पर किशोरियों और बच्चियों संग रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी हैं. पिछले एक हफ्ते में जहां चार मासूमों संग रेप की घटनाएं सामने आईं. वहीं गुलरिहा एरिया के एक स्कूल में घुसकर शोहदे ने बदसलूकी की. उधर झंगहा एरिया में चार युवकों ने एक किशोरी संग रेप किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। करतूत का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी तक डे डाली। इन मामलों में पुलिस बजाए सख्त एक्शन लेने के मामले को मैनेज करने में जुट जा रही है। घटनाओं के बढऩे से पुलिस की सक्रियता पर जहां सवाल उठने लगे हैं, वहीं एंटी रोमियो स्कवायड और शेरनी दस्ते की एक्टिवनेस और वर्किंग सवालों के घेरे में आ गई है। मामला बढऩे पर दर्ज करते केस


रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने पर लोकल पुलिस समझौते का दबाव बनाने में जुट जा रही है। ऐसा एक-दो नहीं, बल्कि ज्यादातर घटनाओं में देखने को मिला है। झंगहा एरिया में किशोरी संग रेप की सूचना देने पर पुलिस ने पीडि़त परिवार पर दबाव देने का प्रयास किया। पुलिस ने भूमि विवाद में हुई मारपीट का हवाला देते हुए घटना से इंकार किया। हालांकि डायल 112 की सूचना पुलिस टीम मोहल्ले में जाकर छानबीन भी कर चुकी थी। उधर पिपराइच एरिया में 10 नवंबर को एक किशोरी संग दो युवकों ने छेड़छाड़ की। इस मामले की सूचना देेने पर पुलिस ने समझौता करा दिया। इससे नाराज शोहदे ने 18 नवंबर की रात घर में घुसकर किशोरी संग रेप किया। दोबारा प्रकरण सामने आने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

ठप पड़े अभियान, लापता एंटी रोमियो स्कवायड

महिलाओं, युवतियों और छात्राओं की सुरक्षा के लिए तमाम प्लान बनाए गए थे। स्कूलों और कोचिंग सेंटर के बाहर एंटी रोमियो स्कवायड और शेरनी दस्ता पेट्रोलिंग करती थी। लेकिन इन दिनों एंटी रोमियो स्कवायड हो या फिर महिला शेरनी दस्ता, सभी सुस्त पड़ गया है। पुलिस के जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों के गैर जनपद तबादले की बात कहकर अपना पल्ला झाडऩे की कोशिश में लगे हुए हैं। कैंपस में सिमटकर रह गई महिला पुलिस महिला थाना पर तैनात एसएचओ और उनकी टीम थाना कैंपस में सिमटकर रह गई है। पहले महिला पुलिस टीम रोजाना मार्केट में निकलती थीं। नौकायन, इंदिरा बाल विहार, सिनेमा रोड, यूनिवर्सिटी, विंध्यवासिनी पार्क सहित अन्य जगहों पर नजर आती थी। लेकिन उनके तबादले के बाद से महिला थाना पुलिस की सक्रियता नहीं नजर आ रही है।बॉक्स रेप का आरोपित भेजा गया जेल
झंगहा एरिया में किशोरी संग हुई रेप की घटना में शामिल मुख्य आरोपित रविवार को जेल भेजा गया। सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने पीडि़त के मोहल्ले में पहुंचकर जानकारी ली। किशोरी संग गैंग रेप की बात सामने आई थी। आरोप है कि मारपीट की बात बताकर पुलिस इस छिपाने में जुटी रही। परिजनों पर समझौते का दबाव भी बनाया गया। बाद में पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। सीओ ने बताया घटना की छानबीन की जा रही है। घटना में जो भी शामिल होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हाल के दिनों में हुई घटनाएं 11 दिसंबर 2021: गुलरिहा एरिया के भटहट स्थित एक कॉलेज में घुसकर युवक ने छात्रा संग बदसलूकी। स्कूल टीचर्स ने उसे पकड़कर पीटा। पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। 10 दिसंबर 2021: झंगहा एरिया में खेत की तरफ गई किशोरी के साथ चार युवकों ने रेप किया। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। रात में परिजनों की सूचना पर झंगहा पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी रही। 10 दिसंबर 2021: रामगढ़ताल एरिया में चार साल की बच्ची संग अधेड़ ने रेप किया। बच्ची के चिल्लाने पर लोगों ने आरोपित को पकड़ पीटा। सूचना पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा। 05 दिसंबर 2021: बड़हलगंज एरिया में साल साल की बच्ची संग किशोर ने रेप किया। उसे टॉफी दिलाने के बहाने वह साथ ले गया। 04 दिसंबर 2021: कैंपियरगंज एरिया में किशोरी का अपहरण करके रेप किया। जानमाल की धमकी देकर उसे भगा दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने केस दर्ज कराया।
04 दिसंबर 2021: पिपराइच एरिया में चार साल की बच्ची के साथ युवक ने रेप किया। बच्ची के रोने पर उसे अकेली छोड़कर भाग गया। परिजनों की सूचना केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपित को अरेस्ट किया।

Posted By: Inextlive