मासूम संग इंसाफ मांग रही बिन ब्याही मां
- पहले मुकदमा नहीं लिखा, अब गिरफ्तारी नहीं
- अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भटक रही युवती GORAKHPUR: बड़हलगंज एरिया के बैरिया में दरिंदगी की शिकार रेप पीडि़त मां, अपने तीन माह के मासूम संग इंसाफ के लिए भटक रही है। रेप की सूचना देने पर पुलिस ने पहले मुकदमा नहीं दर्ज किया। अब कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी से बच रही। शनिवार को पीडि़ता अपने बच्चे संग एसपी ग्रामीण से मिलने पहुंची। उसकी बात सुनकर एसपी भी दंग रह गए। एसपी ने सीओ बांसगांव और एसओ बड़हलगंज से बात करके तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। बेटे संग ननिहाल में रह रही मांबैरिया निवासी अनुसूचित जाति के एक परिवार की बेटी दरिंदगी की शिकार हुई। गांव के दो सगे भाई राहुल, सिद्धांत उसके साथ रेप करते रहे। दो अप्रैल को वह नेचुरल कॉल पर गई तो सगे भाइयों ने अपने परिचित चंदन, उसके पिता देवाजीत के सहयोग से रेप किया। शिकायत करने पर बड़हलगंज पुलिस सुलह का दबाव बनाने लगी। टालमटोल करके पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। थकहार कर पीडि़ता ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी से बचती रही।
प्रेम संबंध में हुआ छलावा
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस अपनी दलील देती रही। पुलिस करती रही कि आरोपी सगे भाइयों से उसका प्रेम संबंध चल रहा था। युवती का पहले बड़े भाई से संबंध था। बाद में छोटे भाई से दोस्ती हो गई। युवती के गर्भवती होने पर बड़ा भाई शादी के लिए तैयार था, लेकिन छोटे से संबंध की जानकारी होने पर मुकरने लगा। पीडि़ता और उसके पिता ने पुलिस के तर्क को बेबुनियाद बताया। पीडि़ता ने कहा कि पुलिस नहीं चाहती कि उसको इंसाफ मिल सके। बेटी को लेकर कहां जाए पिताबेटी के साथ हुई घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से युवती और उसके परिवार के लोगों ने गांव छोड़ दिया है। वह अपने ननिहाल में चली गई है। वहां झूठकर बोलकर उसको गुजारा करना पड़ा रहा है। दो बहनों, चार भाइयों में तीसरे नंबर की युवती के लिए जिदंगी पहाड़ बन गई है। हालांकि वह अपने मासूम बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए जिद पर अड़ी है। उसका कहना है कि आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर दम लेगी। युवती ने एसपी ग्रामीण को बताया कि मुकदमा उठाने के लिए उसे जानमाल की धमकी दी जा रही है।
आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया के लिए कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। इस मामले में पुलिस कोई लापरवाही नहीं करेगी। सीओ बांसगांव और एसओ बड़हलगंज को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण