Gorakhpur University : स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग देगी यूनिवर्सिटी : प्रो. राजेश
गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कृषि से जुड़े उद्यमियों को स्टार्ट अप योजना में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के स्टार्टअप को यूनिवर्सिटी के पूर्वांचल इनोवेशन कॉउंसिल से आर्थिक सहयोग मुहैया करवाया जाएगा। मिलेट्स के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सीडीओ संजय कुमार मीणा रहे। इस प्रदर्शनी में श्री अन्न से संबंधित 30 स्टालों पर विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। वहीं वर्कशॉप में 60 किसानों और 400 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। डॉ। एसके सिंह ने सभी गेस्ट्स का वेलकम करते हुए वर्कशॉप और प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में बताया। संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद कुमार ने श्रीअन्न के उत्पादन और सरकार की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। सहायक आयुक्त श्रवण मिश्रा ने श्रीअन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। आईएएनएस के डायरेक्टर डॉ। गोविंद प्रताप राव ने मिलेट्स की उत्पादन तकनीक को विस्तार पूर्वक किसानो और स्टूडेंट्स से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। नूपुर सिंह और डॉक्टर सरोज ने किया। इस अवसर पर प्रो। अजय सिंह, डॉ। अलीमुल इस्लाम, डॉ। पवन कुमार सहित यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।