- डीडीयूजीयू के रिसर्च हॉस्टल छोड़ बाकी के हॉस्टल में लगाए जाएंगे वाई-फाई

- इसके लिए यूनिवर्सिटी को शासन से मिला 1 करोड़ 7 लाख रुपए

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में अब रिसर्च स्कॉलर्स के अलावा यूजी और पीजी स्टूडेंट्स भी वाई-फाई का मजा ले सकेंगे। जल्द ही पूरी यूनिवर्सिटी और उसके सभी हॉस्टल वाई-फाई से लैस हो जाएंगे। इसके लिए शासन से 1 करोड़ 7 लाख का बजट मिल गया है। अब यूजी और पीजी स्टूडेंट्स न सिर्फ अपनी जरूरत के स्टडी मैटेरियल्स डाउनलोड कर सकेंगे, अपनी जरूरत के मुताबिक देश और दुनिया की खबर भी रख सकेंगे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके लिए प्रॉसेस भी स्टार्ट कर दी है। इसके लिए जिम्मेदार अफसर कई बार मीटिंग भी कर चुके हैं। जिम्मेदारों की मानें तो सेशन 2016-17 से स्टूडेंट्स को वाई-फाई फैसिलिटी मिला शुरू हो जाएगी।

2 करोड़ का मिला था बजट

डीडीयूजीयू में वर्ष 2013 में आयोजित साइंस कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने यूनिवर्सिटी को वाई-फाई से लैस करने का वादा किया था। इसके लिए चीफ मिनिस्टर ने 2 करोड़ 13 लाख रुपए का बजट भी एलॉट किया। चीफ मिनिस्टर के वादे के बाद फ‌र्स्ट फेज में डीडीयूजीयू के दो रिसर्च हॉस्टल में वाई-फाई की सुविधा के लिए कुल 1 करोड़ 6 लाख 69 हजार रुपए मिल गए। इससे यूनिवर्सिटी ने दो ब्वाएज और एक गर्ल हॉस्टल को वाई-फाई सुविधा मुहैया करा दी। एक साल तक रिसर्च स्टूडेंट्स ने इस फायदा भी उठाया, लेकिन इसके दुरुपयोग की वजह से यूनिवर्सिटी ने अब यह सुविधा बंद कर दी है। अब यूनिवर्सिटी को नया बजट मिलने के बाद रानी लक्ष्मीबाई ग‌र्ल्स हॉस्टल, विवेकानंद, संतकबीर और एनसी हॉस्टल में वाई-फाई लगाए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है।

Posted By: Inextlive