- डीडीयूजीयू के चारों ब्वॉयज हॉस्टल में कब्जा हटाने के लिए यूनिवर्सिटी ने शुरू की कोशिश

- अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों की लिस्ट बनाने के बाद होगी कार्रवाई

GORAKHPUR डीडीयूजीयू के हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों की अब खैर नहीं। ऐसे तमाम स्टूडेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस से मदद लेने का मन बना लिया है। इसके लिए चीफ प्राक्टर ने हॉस्टल के सभी वार्डेस को निर्देशित भी कर दिया है।

कई बार दिया अल्टीमेटम

बता दें, डीडीयूजीयू से संबद्ध संतकबीर, विवेकानंद, एनसी और गौतम बुद्ध हॉस्टल में अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कई बार वार्डेन को अल्मटीमेटम दिया गया। मगर इसके बाद भी उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मानें तो बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें हॉस्टल एलॉट नहीं हुए हैं। जिसके कारण वह एडी बिल्िडग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। स्टूडेंट्स के हॉस्टल एलॉटमेंट और रिन्यूवल कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कमर कस लिया है।

छात्रों की बनाई जा रही है लिस्ट

यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि यूनिवर्सिटी के चार ब्वॉयज हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पुलिस की मदद से अवैध छात्रों को खदेड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक से दो दिनों में यह प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी। ऐसे छात्रों की लिस्ट बनाने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सभी वार्डेन से ऐसे छात्रों की लिस्ट मांगी गई है। 2015-16 सत्र शुरू होने से पहले एलॉटमेंट के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस की मदद से हॉस्टल में रहने वाले अवैध छात्रों को खदेड़ा, लेकिन इधर कुछ महीने से फिर से हॉस्टल में कब्जा हो गया है।

हॉस्टल में रहने वाले अवैध छात्रों की लिस्ट बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस की मदद से इन्हें खदेड़ा जाएगा, ताकि नए बच्चों का एलॉटमेंट किया जा सके। पुराने स्टूडेंट्स का भी रिन्यूअल किया जाना है।

- डॉ। सतीश चंद्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive