- डीडीयूजीयू में ट्यूज्डे को ऑर्गेनाइज हुई परीक्षा समिति की बैठक

- बैठक के दौरान 775 स्टूडेंट्स में 615 स्टूडेंट्स को परीक्षा से वंचित करने का किया गया फैसला

GORAKHPUR:

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज में जिन स्टूडेंट्स को मास कॉपिंग का दोषी पाया गया था, यूनिवर्सिटी ने उन्हें इस साल एग्जाम में बैठने पर रोक लगा दी है। ट्यूज्डे को वीसी प्रो। अशोक कुमार की अध्यक्षता में एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक ऑर्गेनाइज की गई। इसमें 615 स्टूडेंट्स पर सख्त कार्रवाई की। इसमें मिली रिपोर्ट के अकॉर्डिग एक और दो साल की सजा तय की गई है। मीटिंग के दौरान यह तय किया गया कि नकल में शामिल इन स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट उनके कॉलेज में एक सप्ताह के भीतर भेज दी जाएगी।

775 स्टूडेंट्स के खिलाफ हुई थी रिपोर्ट

गोरखपुर यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में डिफरेंट स्कूल्स और डेट्स में बड़ी तादाद में नकलची पकड़े गए थे। फ्लांइग स्क्वायड, एग्जामिनर ने नकल करते हुए कुल 775 स्टूडेंट्स को पकड़ा था। ये सभी अनुचित साधन के साथ पकड़े गए थे। इनकी रिपोर्ट टीम ने परीक्षा नियंत्रक को की थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में 775 स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकड़े गए थे। इनमें से 160 ऐसे रहे, जो जांच के दौरान सही पाए गए, लेकिन 615 स्टूडेंट्स पर नकल करते पाए गए। इस मामले की पूरी रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन को एक हफ्ते में भेज दी जाएगी। इस मामले में किसी प्रकार कोई लापरवाही न बरती जाए। वरना कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पकड़े गए थे पिछले साल से ज्यादा नकलची

डीडीयूजीयू व संबद्ध डिग्री कॉलेज में संपन्न हुए वार्षिक परीक्षा के पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। नकल के मामले में यूनिवर्सिटी फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते हुए बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स को पकड़ा भी था। नकल मामले में कई ऐसे स्टूडेंट्स पकड़े गए थे जो मोबाइल और विकास गाइड रखकर परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे।

775 स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकड़े गए थे। इनमें से 160 स्टूडेंट्स के रिपोर्ट में जांच पड़ताल में सही पाए गए। 615 स्टूडेंट्स नकल के मामले में पकड़े गए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई के तौर पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया है।

डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive