दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बिजली उपकेंद्र के बगल में लॉ फैकल्टी के समीप झाडिय़ों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गुरुवार दोपहर हुई आगजनी के दौरान बिजली कर्मियों ने तत्काल बिजली सप्लाई ठप कर दी और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची टीम करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। इसकी वजह से उपकेंद्र से जुड़े लगभग 8 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली निगम के जेई और कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर करीब 2 बजे सप्लाई बहाल की। गुरुवार दोपहर करीब 12.10 बजे तेज हवा के चलते पार्क रोड के पास 11 केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इस वजह से यूनिवर्सिटी उपकेंद्र के पास लाइन से चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी की वजह से सूखे पत्तों में आग लग गई और वह काफी तेजी से फैलने लगी। आग उपकेंद्र तक ना पहुंचे। इसके लिए बिजली कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने इलाके की बिजली सप्लाई ठप कर दी।


इन एरिया की सप्लाई रही बाधित आग लगने की वजह से यूनिवर्सिटी, गोलघर, विजय चौक, सावित्री नगर, सुमेर सागर, पार्क रोड, पुलिस लाइन, आरटीओ और हरिओम नगर इलाके की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रही। आग फैलती तो उपकेंद्र को होता नुकसान

यूनिवर्सिटी उपकेंद्र से जुड़े करीब 9 फीडर को सप्लाई जाती है। आग जैसे ही लगी बिजली कर्मचारी सक्रिय हो गए। गनीमत यह थी कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। यदि आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही उपकेंद्र को भी क्षति पहुंच सकती थी। एक्टिव रहे आपदा प्रबंधन के स्टूडेंट अग्नि कांड की सूचना पाते ही आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम से जुड़े स्टूडेंटप्रभात रंजन, अमित कुमार, पंकज कुमार, नितेश निषाद आदि ने तत्काल अग्निशमन विभाग और आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया। स्टूडेंट्स ने विद्युत विभाग को सूचित किया और पावर सप्लाई को ब्रेक कराया। स्टूडेंट्स ने तत्काल अगल बगल से लंबे डंडे तोड़कर आग पर काबू पाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। साथ ही कुछ स्टूडेंट ने बाल्टी आदि से आग बुझाने की कार्रवाई कर रहे थे। शॉर्ट सर्किट से उपकेंद्र से सटी झाडिय़ों में आग लगी थी। इसकी जानकारी मिलते ही दमकल टीम को सूचना दी गई। एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। बिजली कर्मचारियों के सहयोग से मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद करीब 2 बजे बिजली सप्लाई बहाल की गई।ई। ऐश्वर्य सिंह, एसडीओ टाउनहॉल

Posted By: Inextlive