- डीडीयूजीयू विवेकानंद हॉस्टल के हॉस्टलर्स ने जेई को 45 मिनट तक बनाए रखा बंधक

- प्रशासनिक भवन में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हॉस्टलर्स ने आश्वासन के बाद छोड़ा जेई को

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बिजली, पानी व बिल्िडग रिपेयरिंग की समस्या को लेकर आए दिन हंगामा करना पड़ता है। बुधवार को एक बार फिर यूनिवर्सिटी में पानी की किल्लत को देखकर स्टूडेंट्स के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने यूनिवर्सिटी के जेई श्रवण कुमार को घंटों तक बंधक बनाए रखा। इसके लिए वह जबरन जेई को हॉस्टल ले गए और वहां प्रॉब्लम से रूबरू कराया। हॉस्टलर्स के इस रवैये से डरे-सहमे जूनियर इंजीनियर ने जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हॉस्टलर्स ने उन्हें छोड़ा।

45 मिनट तक बनाए रखा बंधक

गौतमबुद्ध रिसर्च हॉस्टल छोड़ बाकी के तीन हॉस्टल की रिपेयरिंग अभी तक नहीं हुई है। जर्जर बिल्िडग, पानी की समस्या, बिजली कटौती से परेशान स्टूडेंट्स को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को विवेकानंद हॉस्टल में रहने वाले एलएलबी और एलएलएम के सैकड़ों हॉस्टलर्स के सब्र का बांध टूट गया। पानी की समस्या को लेकर 12.30 बजे वह यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन पहुंचे और वहां मौजूद जेई श्रवण कुमार को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने जेई पर अपशब्दों की बौछार की, उसके बाद करीब 45 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा।

पानी को लेकर बरपा हंगामा

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हॉस्टलर्स के झुंड को देखकर प्रशासनिक भवन में तैनात कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सी छोड़कर फरार हो गए। हॉस्टलर्स नारेबाजी करते हुए जेई के स्म में पहुंचे और उनका कमरा घेर लिया। स्टूडेंट्स की मांग थी कि पिछले चार दिनों से हॉस्टल में पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते हॉस्टलर्स का रूटीन डिस्टर्ब हो गया है। इसके बाद वह जेई को लेकर हॉस्टल पहुंचे और वहां की सारी समस्याओं से अवगत कराया। हॉस्टलर्स को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

हॉस्टल की समस्या को लेकर विवेकानंद हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने यहां आए थे। समस्या से अवगत कराने के लिए जबरदस्ती हॉस्टल ले गए। उनकी समस्या जल्द से जल्द दूर करा दी जाएगी।

श्रवण कुमार, जेई, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive