बीए में 757 और बीजे प्रवेश परीक्षा में 26 ने छोड़ी परीक्षा
- डीडीयूजीयू के न्यू सेशन में गुरूवार से शुरू हुई प्रवेश परीक्षाएं
- पहले दिन के बीए प्रवेश परीक्षा में 757 और बीजे 26 कैंडिडेट्स रहे अब्सेंट डीडीयूजीयू के न्यू सेशन में गुरूवार से शुरू हुई प्रवेश परीक्षाएं - पहले दिन के बीए प्रवेश परीक्षा में 7भ्7 और बीजे ख्म् कैंडिडेट्स रहे अब्सेंट GORAKHPUR:GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में न्यू सेशन में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन सुबह की पाली में शुरू हुए बीए की प्रवेश परीक्षा में 8भ्भ्0 कैंडिडेट्स में कुल 7भ्7 कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि दूसरे पाली पाली दोपहर ख् बजे से शुरू हुए बीजे प्रवेश परीक्षा में क्क्ब् कैंडिडेट्स में ख्म् कैंडिडेट्स एंट्रेंस में शामिल नहीं हुए। लेट पहुंचे स्टूडेंट्सडीडीयूजीयू प्रवेश परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। पहले दिन की बीए प्रवेश परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की सुबह 7 बजे से ही यूनिवर्सिटी मेन गेट पर भीड़ शुरू हो गई थी, लेकिन हैरानी इस बात की रही कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली प्रवेश परीक्षा के बाद भी कैंडिडेट्स अपने परीक्षा केंद्र को ढूंढते हुए नजर आए। जबकि कैंडिडेट्स के लिए क्क् सेंटर पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य को जगह-जगह मुस्तैद रहना चाहिए था।
ख्0 मिनट हो गए लेट
बीए प्रवेश परीक्षा देने के लिए चौैरीचौरा से आई अंकिता ने बताया कि उन्होंने पहली बार यूनिवर्सिटी कैंपस में कदम रखा। मगर उन्हें कोई ये बताने वाला नहीं था कि उनका सेंटर कहां है। वह अपने सेंटर खुद ही सर्च करते हुए पहुंची। इस चक्कर में उनका करीब ख्0 मिनट लेट हुआ। कमोबेश रागिनी, रमेश, शगुन और संगीता भी परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंची। हालांकि इन्हें दो घंटे के बजाय डेढ़ घंटे में ही अपने पेपर सॉल्व करने का मौका मिला। आज होगा बीकॉम और बीसीए एंट्रेंस बीकाम प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएगी। बीकाम के ब्00 सीट पर फ्,भ्क्क् कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। कुल म् एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरे पाली में दोपहर ख् बजे से ब्क्7 कैंडिडेट्स बीसीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।