यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कड़ा मुकाबला
GORAKHPUR: GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश केलिए इस बार अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा और परिश्रम का शत प्रतिशत इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि इस बार मुकाबला कड़ा होने वाला है। यह हम नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है। खासतौर से बीएससी में जहां हर सीट के लिए लगभग ख्म् अभ्यर्थी आपस में जोर आजमाइश करेंगे। वहीं यूजी आर्ट में एक सीट के लिए 9 अभ्यर्थी जद्दोजहद करेंगे।
क्भ् मई से कर सकेंगे डाउनलोड डीडीयूजीयू प्रवेश परीक्षा के को-आर्डिनेटर प्रो। अजेय कुमार गुप्ता ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जहां कुल ख्ख्,भ्90 अभ्यर्थियों के आवेदन आए, वहीं पीजी क्लासेज में प्रवेश के इच्छुक 9ब्7क् अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरा है। प्रो। गुप्ता के अनुसार, प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां अपने पूर्व नियत कार्यक्रम के अनुसार अंतिम चरण में हैं और क्भ् मई से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।पहले से बढ़े हैं आवेदन
अन्य स्नातक पाठयक्रमों में इस वर्ष आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीएससी कृषि में फ्00 सीटों के लिए क्म्क्9, एलएलबी में फ्ख्0 सीटों के लिए क्भ्ख्8 तथा बीसीए की म्0 सीटों के लिए ब्क्7 आवेदन आए, जबकि बीबीए में म्0 सीटों के लिए क्8ब् तथा बीजे की म्0 सीटों के लिए क्क्ब् आवेदन फॉर्म भरे गए हैं। वहीं वीसी प्रो। अशोक कुमार ने प्रवेश के लिए आवेदनों की बढ़ते संख्या को लेकर शुभ संकेत दिए हैं। उम्मीद जताई है कि अच्छे विद्यार्थियों आगमन से न केवल परिसर के एकेडमिक माहौल मिलेगा। बल्कि यूनिवर्सिटी का नाम होगा।