- डीडीयूजीयू के हिंदी और पत्रकारिता डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले बीजे स्टूडेंट्स के लिए हो रही है कॉलिंग

- परीक्षा नियंत्रक ने 10 मई से बीजे 2014-15 वार्षिक परीक्षा की डिक्लेयर की डेट

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू हिंदी डिपार्टमेंट में चल रहे बैचलर ऑफ जर्नलिज्म सत्र 2014-15 के लिए एग्जामिनेशन डेट काफी इंतजार के बाद डिक्लेयर कर दी गई। दो साल से एग्जामिनेशन डेट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स ने जब यह उम्मीद छोड़ दी कि अब परीक्षा नहीं होगी। तब यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों की नींद खुली है। आलम यह है कि परीक्षा में शामिल होने वाले 2014-15 के परीक्षार्थियों को हिंदी और पत्रकारिता विभाग ढूंढ रहा है, मगर स्टूडेंट्स ढूंढे नहीं मिल रहे हैं।

10 मई से होगी बीजे की परीक्षा

डीडीयूजीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने 10 मई से बीजे सत्र 2014-15 की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पिछले साल से वार्षिक परीक्षा कराने की मांग कर रहे बीजे स्टूडेंट्स की किसी ने नहीं सुनी। स्टूडेंट्स थक हार कर अपना कॅरियर बनाने के लिए दूसरे शहर चले गए। आलम यह है कि आज की डेट में महज 20 परसेंट भी स्टूडेंट्स नहीं है।

कॉल कर बता रहे डेट

हिंदी एवं पत्रकारिता डिपार्टमेंट के जिम्मेदारों की माने तो वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को कॉल की जा रही है। वहीं उन तक पहुंचने के लिए एक-दूसरे के संपर्क वाले स्टूडेंट्स को सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं। जो स्टूडेंट्स पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर संवारने आए थे, वे अपनी रोजी-रोटी दूसरे कॅरियर में जाकर तलाश रहे हैं। उन स्टूडेंट्स से भी संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।

परीक्षा कार्यक्रम (2014-15)

डेट प्रश्न पत्र का नाम

10 मई पत्रकारिता-सिद्धांत एवं इतिहास

12 मई पत्रकारिता के विविध रूप

14 मई संपादन एवं समाचार संकलन

18 मई जनसंपर्क, समाचार पत्र प्रबंध, विज्ञापन, मुद्रण तथा वितरण व्यवस्था

20 मई प्रेस कानून एवं पत्रकारिता की समस्याएं

Posted By: Inextlive