-बीपीएड प्रकरण पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 27 जून को होगी प्रवेश समिति की बैठक

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: डीडीयूजीयू से संबंद्ध डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले बीपीएड स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। बीपीएड 2013-14 सेशन की वार्षिक परीक्षा कराए जाने के मामले में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में बैठक कर स्टूडेंट्स के हित में फैसला सुनाने के मूड में है।

बीपीएड प्रकरण पर हुआ था काफी हंगामा

बता दें, डीडीयूजीयू से संबंद्ध 12 डिग्री कॉलेजों में फर्जी ढंग से करीब 600 से ज्यादा बीपीएड स्टूडेंट्स के दाखिले हुए थे। यह मामला सेशन 2013-14 का है। इस मामले में कॉलेज प्रशासन की तरफ से किए गए बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी, लेकिन बीपीएड स्टूडेंट्स की तरफ से वार्षिक परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया गया। वीसी का घेराव तक किया गया। लेकिन जब इनकी दाल नहीं गली तो उनमें कुछ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कोर्ट का रास्ता अपना लिया।

27 जून को होगी प्रवेश समिति का बैठक

12 डिग्री कालेज में कुछ डिग्री कॉलेज के बीपीएड स्टूडेंट्स ने कोर्ट जाकर बीपीएड एडमिशन प्रकरण को रखा। जिसमें स्टूडेंट्स को हाईकोर्ट से राहत मिली। इस प्रकरण में हाईकोर्ट की तरफ से यह आदेश दिया गया कि मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन जो फैसला ले वह छात्र हित में हो। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 27 जून की शाम प्रवेश समिति की बैठक बुलाई है। वहीं 29 जून को परीक्षा समिति की भी बैठक बुलाई गई है।

Posted By: Inextlive